सुशासन दिवस पर जिला स्तरीय कार्यक्रम 25 को, नगर परिषद सभागार में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
अटल बिहारी संगोष्ठी एवं अटल कविता का होगा पठन
केकड़ी, 24 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा।इसी क्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि सोमवार, 25 दिसंबर को नगर परिषद सभागार में प्रातः 11 बजे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों को लेकर अतिरिक्त जिला कलक्टर ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने संपूर्ण कार्यक्रम की फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी, जलपान, माईक साउण्ड मय जनरेटर, बैठक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचित जन प्रतिनिधियों को जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में आमंत्रित करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने बताया कि इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं कार्मिकों को सुशासन की शपथ दिलाई जाएगी। साथ ही अटल बिहारी संगोष्ठी एवं अटल कविता का पठन किया जाएगा। उन्होंने समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कार्मिकों को उपस्थित होने के निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र में आयुक्त नगर परिषद केकड़ी तथा जिले की पंचायत समितियों हेतु संबंधित पंचायत समिति के विकास अधिकारी एवं ग्राम पंचायत हेतु संबंधित ग्राम विकास अधिकारी द्वारा उक्त कार्यक्रम आयोजन के संबंध में आवश्यक व्यवस्थाएँ निर्धारित कर कार्यक्रम अनुसार आयोजित करवाना सुनिश्चित करेंगे।