विकसित भारत संकल्प यात्रा केंपो की प्रगति समीक्षा बैठक हुई आयोजित

0

प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक अयोजित

केकड़ी, 23 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज) विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत बुधवार 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी लाभार्थियों से संवाद करेंगे। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत से विभागवार संबंधित भारत सरकार की योजनाओं के अंतर्गत एक-एक लाभार्थी प्रति योजना का चयन कर सूची तैयार की जाएगी ।
अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं को समाज के वंचित पात्र परिवारों तक पहुंचाना है। इसी कड़ी में बुधवार को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी संवाद करेंगे। इसकी तैयारी के लिए संबंधित अधिकारीयो को निर्देशित किया गया ।
उन्होंने बताया कि शनिवार को जिला परिषद सभागार में प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा बैठक भी आयोजित की गई। जिले में अब तक विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए गए शिविरों की विभागवार प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों के नागरिकों को केंद्र सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं में पंजीकरण एवं लाभान्वित किए जा रहे कार्य में और प्रगति लाने के निर्देश दिए।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के नोडल अधिकारी एवं जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है संबंधित योजनाओं में दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत कवर करना सुनिश्चित करे। अधिक से अधिक जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की इसमें भागीदारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने शिविरों में केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अन्त्योदय योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, प्रधानमंत्री पोषण योजना, हर घर जल-जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जन-धन योजना, जीवन ज्योति योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन स्कीम योजना आदि की संबंधित अधिकारियों से विभागवार समीक्षा कर कार्य में प्रगति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारीगण, विकास अधिकारी एवं अतिरिक्त विकास अधिकारी गण, एलडीएम, राजीविका केकड़ी के डीपीएम एवं अन्य विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

26 दिसंबर को यहां आयोजित होंगे शिविर- जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा ने बताया कि मंगलवार 26 दिसंबर को केकड़ी की मेवदाकला एवं बघेरा, सरवाड़ की गोपालपुरा एवं भगवानपुरा तथा टोडारायसिंह की थडोली एवं भासु ग्राम पंचायतों में शिविर अतोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page