एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी के त्रिदिवसीय ऐन्यूअल स्पोर्टस मीट का समापन
केकड़ी 23 दिसंबर केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में एम एल डी इंटरनेशनल एकेडमी के त्रिदिवसीय ऐन्यूअल स्पोर्टस मीट के तीसरे दिन समापन व पारितोषिक वितरण समारोह तथा विभिन्न खेल कुछ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया l इसमें कबड्डी प्रतियोगिता,स्केटिंग प्रतियोगिता फाइनल मैच, रिले रेल, प्री प्राइमरी व प्राइमरी कक्षाओं की सिकपिंग रोप प्रतियोगिता व हूला हुप प्रतियोगिता, जैवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, गोला फेंक प्रतियोगिताऐ प्रमुख रही l हुलहूप प्रतियोगिता बालिका वर्ग A में दीप्ति नायक प्रथम, अलशिफा खान द्वितीय, अविका दुबे तृतीय स्थान पर रही l बालिका वर्ग B में अनुकृति चौधरी द्वितीय, वंशिका राठौर तृतीया व ऐमनजी खान तृतीय स्थान पर रही l बालिका वर्ग A में लेहरेन प्रथम, अविजीत सिंह द्वितीय व योगादित्य नागर तृतीय स्थान पर रहेl बालक वर्ग B में मोहित चौधरी प्रथम, रुद्राक्ष जैतवाल द्वितीय राजराजेश्वर तृतीय स्थान पर रहे l हूला हूप प्रतियोगिता में बालक वर्ग C में वीरेन चौधरी प्रथम, तोहिद खान द्वितीय, प्रांशु नामा तृतीय स्थान पर रहे बालक वर्ग डी मे गुणांश विजयवर्गीय प्रथम अक्षत पूरी द्वितीय तोयांश गुप्ता तृतीय स्थान पर रहे l स्केटिंग प्रतियोगिता में तोहिद अंसारी प्रथम ऐमन खान द्वितीय रुद्राक्ष जैतवाल तृतीय स्थान पर रहे l गोला फेक प्रतियोगिता सीनियर बालक वर्ग नवनीत सिंह राजावत प्रथम, दिग्विजय सिंह द्वितीय,अक्षित प्रताप सिंह तृतीय स्थान पर रहे l गोला फेक बालिका वर्ग में आकांक्षा राठौर प्रथम कनक राठौर द्वितीय पलक बोत्रा जैन तृतीय स्थान पर रही जैवलिन थ्रो प्रतियोगिता बालक वर्ग में मनोज गुर्जर प्रथम विकास प्रजापत द्वितीय अक्षित प्रताप सिंह राठौड़ तृतीय स्थान पर रहे जैवलिन थ्रो बालिका वर्ग में आकांक्षा राठौर प्रथम पलक जैन द्वितीय,कनक राठौर तृतीय स्थान पर रहे कबड्डी बालिका लाइनेस टीम आकांक्षा राठौर, हर्षित साहू वेदिका दाधीच आराध्या शर्मा माही शर्मा आराध्या दाधीच आरिनी शर्मा विजेता रही कार्यक्रम की समापन में पारितोषिक वितरण समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि तहसीलदार श्रीमती बंटी राजपूत, विशिष्ट अतिथि संस्थान सचिव चंद्र प्रकाश दुबे, संस्थान निदेशक डॉ अविनाश दुबे अनिरुद्ध दुबे के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर की गई l सभी अतिथियों के स्वागत के पश्चात पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को जीत की बधाई दी व उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई।
विद्यालय की प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे व समस्त अतिथियों द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व शिक्षिकाओं को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए व वह कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए स्मृति चिन्ह दी गई जिसमें नेहा चांगिल सीमा शर्मा अनुराधा कच्छावा नीलम सेन गीतांजलि राठौर दक्षता शर्मा प्रियंका भाटी हर्षिता रिंकू ज्योति साहू प्रिया जांगिड़ विष्णु सेन चिंटू सेन शैतान बेरवा मनोज मिश्रा सम्मिलित रहेl स्पोर्ट मिट के कोच व निर्णायक राजेंद्र लोढ़ा अश्विन आचार्य बलवंत जांगिड़ को विशेष उपहार व स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया इसके बाद प्रधानाचार्या प्रतिभा दुबे द्वारा स्पोर्ट्स मीट समाप्ति की उद्घोषणा की तथा मुख्य अतिथियों द्वारा विद्यालय ध्वज उतार कर प्रधानाचार्या को सुपुर्द कराया गया।