ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वेन के साथ होगा भारत को विकसित बनाने का संकल्प
केकड़ी, 18 दिसम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विकसित भारत संकल्प यात्रा के अन्तर्गत केकड़ी जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वेन ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंच कर भारत को विकसित बनाने के लिए संकल्प दिलाएगी।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न फ्लेगशिप योजनाओं एवं इनके प्रभावी क्रियान्वयन की जानकारी आमजन तक पहुंचाने, योजनाओं को प्रत्येक पात्रा व्यक्ति तक पहुंचाने, योजनाओं सम्बन्धी जागरूकता एवं योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति के सम्बन्ध में विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रारम्भ की गई हैै। ग्रामीण क्षेत्रों में ब्लाॅकवार मोबाइल वेन उपलब्ध कराई गई है।
इस सम्बंध में जिला परिषद के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा ने बताया कि प्रथम चरण में सोमवार 18 दिसम्बर को केकड़ी की भराई एवं प्राणहेडा, सरवाड़ की खिरिया एवं फतेहगढ़, टोडारायसिंह की संवारिया एवं दतोव, 19 दिसम्बर को केकड़ी की खवास एवं कादेड़ा , सरवाड़ की हरपुरा एवं सुनारिया, टोडारायसिंह की उनियारखुर्द एवं कुहाड़ाबुजुर्ग , 20 दिसम्बर को केकड़ी की निमोद एवं कोहड़ा , सरवाड़ की शोकलिया एवं अरवड़ , तथा टोडारायसिंह की बासेड़ा एवं बस्सी 21 दिसम्बर को केकड़ी की कालेड़ा कृष्णगोपाल एवं मोलकिया , सरवाड़ की टांटोटी एवं सराना, टोडारायसिंह की कंवरवास एवं बोटुंदा ग्राम पंचायतों पर मोबाइल वेन उपलब्ध रहेगी।
उन्होंने बताया कि 22 दिसम्बर को केकड़ी की सलेरी एवं भानखंड, सरवाड़ की सुंपा एवं सापला तथा टोडारायसिंह की रिंडलिया रामपुरा एवं मोर, 26 दिसम्बर को केकड़ी की मेवदाकला एवं बघेरा, सरवाड़ की भगवानपुरा एवं ताजपुरा तथा टोडारायसिंह की थड़ोली एवं भासू , 27 दिसम्बर को केकड़ी की कनोज एवं देवगांव, सरवाड़ की गोयला एवं शेरगढ़ तथा टोडारायसिंह की दाबड़दुंबा एवं भावता ग्राम पंचायत पर मोबाइल वेन द्वारा जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 28 दिसम्बर को केकड़ी की लसाडिया एवं जूनिया , सरवाड़ की सातोलाव एवं जड़ाना, तथा टोडारायसिंह की लक्ष्मीपुरा धाकडान एवं कूकड़, 29 दिसम्बर को केकड़ी की नायकी एवं लल्लाई , सरवाड़ की कल्याणपुरा एवं केबानिया तथा टोडारायसिंह की मूंडियाकला एवं पवालियां ग्राम पंचायतों पर फ्लेगशिप योजनाओं की जानकारी दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2024 को केकड़ी की रामपाली एवं अजगरा, सरवाड़ की हिंगोनिया एवं गोपालपुरा तथा सावर की आमली एवं मेहरू कला , 2 जनवरी को सरवाड़ की सदापुर एवं भाटोलाव तथा सावर की सदारी एवं सदारा 3 जनवरी को सरवाड़ की जोताया एवं चांदमा तथा सावर की आलौली एवं गुलगांव , 4 जनवरी को सरवाड़ की बोराडा एवं डबरेला तथा सावर की पारा एवं नयागांव मीणा में मोबाइल वेन के माध्यम से विकसित भारत का संकल्प लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 5 जनवरी को सरवाड़ की कासीर एवं बरोल , सावर की बाजटा एवं कलेड़ा कंवरजी तथा भिनाय की देवपुरा एवं कुम्हारिया,8 जनवरी को सरवाड़ की भगवंतपुरा एवं मनोहरपुरा , सावर की घटियाली एवं गिरवरपुरा तथा भिनाय की बांदनवाड़ा एवं पड़ांगा 9 जनवरी को सावर की टाकावास एवं धुंधरी तथा भिनाय की राताकोट एवं सिंगावल 10 जनवरी को सावर की भांडावास एवं कुशायता तथा भिनाय की करांटी एवं छछूंदरा , 11 जनवरी को सावर की बाढ़ का झोपड़ा एवं चीतीवास तथा भिनाय की धंतोल एवं राममालिया, 12 जनवरी को सावर की गोरधा एवं पीपलाज तथा भिनाय की बूबकिया एवं भिनाय,15 जनवरी को भिनाय की सोबडी एवं एकलसिंघा, 16 जनवरी को भिनाय की बड़ली एवं लामगरा , 18 जनवरी को भिनाय की देवलियाकला एवं गूड़ाखुर्द, 19 जनवरी को भिनाय की चापानेरी एवं नांदसी, 22 जनवरी को भिनाय की पाडलिया एवं केरोट, 23 जनवरी को भिनाय की कनेईकला एवं बड़गांव तथा 24 जनवरी को भिनाय की नागोला ग्राम पंचायत में मोबाइल वेन ग्रामीणों को प्रधानमंत्राी श्री नरेन्द्र मोदी का संदेश देगी।