सामाजिक अंकेक्षण से उजागर हुई खांमियों पर पंचायत को दिये आवश्यक निर्देश
केकड़ी 17 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी जिले के ग्राम पंचायत सूपां मे रविवार को सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा आयोजित हुई जिसमे पंचायत मे चल रहे सामाजिक अंकेक्षण कार्य की जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। बीआरपी रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि ग्राम सभा प्रभारी एसीबीईओ सत्येन्द्र आचार्य के सानिध्य मे जांच दल टीम से रणजीत सिंह केशावत ने वित्तीय वर्ष 2022-23 मे मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना , स्वच्छ भारत मिशन एवं पन्द्रहवां वित आयोग आदि के अंतर्गत करवाए गये समस्त कार्यो का रिकॉर्ड जांच कर एंव भौतिक सत्यापन कर पाई गई अनियमितताओ की जानकारी दी । ग्राम सभा प्रभारी सत्येन्द्र आचार्य द्वारा पंचायत टीम को कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड़ लगाने, फाईलो मे संबधित दस्तावेज लगाने , मस्टरोल भरने मे लापरवाही बरतने वाले मेटो को पाबंद करने के संदर्भ मे आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। जांच टीम ने संतोष प्रकट करते हुए बताया कि भौतिक सत्यापन के दौरान सभी कार्य मौके पर पाये गये । कार्यो की गुणवत्ता एवं उपयोगिता के संदर्भ मे ग्रामीणो की तरफ किसी भी प्रकार की कोई आपति नही देखने को मिली। ग्राम सभा मे उपस्थित ग्रामीणो ने जांच टीम की रिपोर्ट पर संतोष प्रकट किया। इसके बाद ग्रामीणो की मांग पर आगामी वर्ष के लिए विकास कार्य हेतु कईं आवश्यक प्रस्ताव लिए गये। इस दौरान सरपंच लक्ष्मीनारायण जाट, विडिओ रामदेव गुर्जर,रामेश्वर लाल बैरवा, कमलेश कुमार, पीरूलाल रेगर, मैंना, किरण, बजरंग लाल सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।