ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में श्री सुधासागर स्कूल का रहा वर्चस्व, कई खेलों में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन।
केकड़ी 11 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सापंदा रोड स्थित श्री सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला स्तर पर खेलने की अर्हता हासिल की है। प्रधानाचार्य एस.एन. खंडेलवाल ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय चारभुजा मंदिर के संयोजन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं के अंतर्गत खो-खो, कबड्डी, जिम्नास्टिक, 50 मीटर व 100 मीटर दौड़ में सुधासागर स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया।
उन्होंने बताया कि खो-खो छात्रा वर्ग में कक्षा पांच की यशस्वी पंचोली, मानवी झाकल, समीक्षा सैनी, आरवी जैन, वंशिका शर्मा, जिज्ञासा मीणा, मुस्कान रामचंदानी एवं कक्षा चार की मिहिका जैन, अन्वी शर्मा, अंकिता शर्मा, आरवी जैन व धानवी गौड ने प्रथम स्थान अर्जित किया। इसी प्रकार कबड्डी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में कक्षा पांच के आरव शर्मा, श्रेयांश माहेश्वरी, आर्यन पायक, श्रेयस चौधरी एवं कक्षा चार के अंशुमन शर्मा, सैयद शाह नवाज अली, कुलश्रेष्ठ प्रताप सिंह, दर्श गोयल, रोनित जैन, अंश जैन व इच्छित जांगिड़ प्रथम रहे। इसी क्रम में कबड्डी प्रतियोगिता छात्रा वर्ग में कक्षा पांच से एंजिल प्रधान, ध्रुवी जैन, अद्विका जैन तथा कक्षा चार से परिधि राघव, कशवी वैष्णव, बुलबुल नागोरिया एवं अनाया जैन प्रथम रहे।
इसी प्रकार जिमनास्टिक में कक्षा तीन के रौनक सैनी, रिजवान मंसूरी, पीयूष कुमार बलाई, ईवांश पारीक एवं कक्षा चार के केशव व्यास प्रथम रहे। इसी क्रम में 50 मीटर दौड़ छात्रा वर्ग में कक्षा पांच की समीक्षा सैनी प्रथम एवं कक्षा चार की धानवी गौड द्वितीय रही। सौ मीटर रिले दौड़ छात्रा वर्ग में कक्षा पांच की वंशिका शर्मा, मुस्कान रामचंदानी, समीक्षा सैनी व मिहिका जैन प्रथम रहे एवं 100 मीटर रिले दौड़ छात्र वर्ग में कक्षा पांच के दिव्यांश पांडे व नितांत तथा कक्षा चार केशव व्यास युग प्रताप प्रथम रहे। इस सफलता पर संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा, समन्वयक श्रीनारायण शर्मा व शारीरिक शिक्षक सत्यनारायण गुर्जर ने सभी होनहार खिलाड़ी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।