बार और बैंच के सहयोग से स्थापित होंगे नए कीर्तिमान-राम अवतार मीणा
केकड़ी,11 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) बार एसोसिएशन केकड़ी की और सोमवार को नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का स्वागत समारोह तथा बार और बैंच का स्नेहमिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि बार की यह ड्यूटी है कि वो न्यायिक परिवार के मुखिया रूपी बैंच का अभिनंदन करें।साथ ही नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को वरिष्ठ अधिवक्तागण का आशीर्वाद भी मिले।
बार की नई टीम को साथ लेकर अधूरे सपने करेंगे पूरे-भूपेंद्र सिंह राठौड़
निवर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ की अगुवाई में नव निर्वाचित अध्यक्ष राम अवतार मीणा,उपाध्यक्ष घनश्याम वैष्णव,महासचिव लेंसी झंवर, कोषाध्यक्ष जितेंद्र राजपुरोहित, सामाजिक एवं कल्याण सचिव सानिया सैन,वित्त सचिव हरिराम चौधरी,पुस्तकालय अध्यक्ष रामप्रसाद कुमावत तथा कार्यकारिणी सदस्य भारती पोपटानी,प्रणपाल सिंह, शैलेन्द्र देवड़ा,पवन कुमार प्रजापति का माल्यार्पण कर साफा बंधवा कर अभिनंदन किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल व हेमंत जैन ने कहा कि बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में उनके कार्यकाल में बार व बैंच का सौहार्द पूर्ण वातावरण रहा और आगे भी नई टीम इसी प्रकार से न्यायिक परिवार के मध्य सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ काम करेंगे।ऐसा हम विश्वास दिलवाते हैं।
केकड़ी बार का अभूतपूर्व सहयोग है बेमिसाल-कुंतल जैन
न्यायिक परिवार की मुखिया न्यायाधीश कुंतल जैन ने कहा कि केकड़ी की बार का व्यवहार काफ़ी अच्छा है इसलिये हम नई टीम से भी यही उम्मीद करते हैं कि वो अच्छा काम करेंगे,उन्होंने कहा कि आप खूब काम करें और हमसे भी करवाएं ताकि हम सब मिलकर लोगों के साथ न्याय कर सकें।एडवोकेट मनोज आहूजा ने बार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राठौड़ के नेतृत्व में केकड़ी के न्यायिक परिवार की गरिमा में बढ़ोत्तरी हुई है आगे भी इसी प्रकार नई टीम अच्छा काम करके बार को गौरवान्वित करने में अपनी महत्त्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाए जिसके लिए हम सभी साथ हैं।निवर्तमान अध्यक्ष राठौड़ ने कहा कि उनके कार्यकाल में बार और बैंच का अच्छा सहयोग मिला जिसके चलते उन्होंने अच्छा काम करने का प्रयास किया है फिर भी कोई कमी या गलती रही हो तो वो क्षमा प्रार्थी है ।
उन्होंने कहा कि न्यायिक परिवार के अधूरे काम मिलकर पूरे करेंगे। नव निर्वाचित अध्यक्ष राम अवतार मीणा ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वो बार की गरिमा को कम नहीं होने देंगे। सभी को साथ में रखते हुए बिना किसी भेदभाव के बार और बैंच से सम्बंधित कार्य सम्पादित करेंगे इसके साथ ही सभी के सहयोग से नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बार और बैंच के मधुर संबंधों से ही हम आमजन को न्याय दिलवा सकते हैं जो न्याय प्रशासन के लिए आवश्यक है।उन्होंने कहा कि एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी बार और बैंच के संबंधों को मजबूती प्रदान करते हुए सभी की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी।
इस मौक़े पर आयोजित कार्यक्रम में नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को अपर जिला न्यायाधीश कुंतल जैन,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार करोल,अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हिरल मीणा ने भी आशीर्वाद, बधाइयाँ व शुभकामनायें दी।कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मगनलाल लोधा,हेमन्त जैन,लोक अभियोजक भंवर सिंह राठौड़,हेमराज कानावत,बिशन सिंह राजावत,नवल किशोर पारीक,निर्मल चौधरी,नितिन जोशी,गजराज सिंह कानावत,पवन सिंह भाटी,हनुमान शर्मा,दशरथ सिंह काण्डलोट,अशोक पालीवाल, शिवप्रताप सिंह राठौड़,अनुराग पांडेय,भैरू सिंह राठौड़,रवि शर्मा,भारती पोपटानी सहित अधिवक्ता गण मौजूद रहे।कार्यक्रम का बेहतरीन संचालन डॉ.मनोज आहूजा एडवोकेट ने किया।