ग्राम पंचायतो मे सामाजिक अंकेक्षण कार्य आज से शुरूआत
केकड़ी 10 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) सामाजिक लेखा, परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसायटी जयपुर द्वारा जारी कैलेंडर के अनुसार जिला परिषद अजमेर की 11 पंचायत समितियो की चिन्हित ग्राम पंचायतो मे सोमवार से सामाजिक अंकेक्षण कार्य की शुरुआत होगी। मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी एवं डीआरपी साहिल देशवाली ने बताया कि 11 से 16 दिसंबर तक ग्राम पंचायतो मे मनरेगा ,प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन एवं पन्द्रहवां वित आयोग आदि योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 मे करवाए गए कार्यो प्रगतिरत कार्य का सामाजिक अंकेक्षण टीम द्वारा भौतिक सत्यापन एवं रिकॉर्ड जांच कर सामाजिक अंकेक्षण (सोशल आँडिट) की जायेगी। 17 दिसंबर को ग्राम सभा आयोजित कर सामाजिक अंकेक्षण दल द्वारा जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी। ब्लॉक संसाधन व्यक्ति के नेतृत्व मे छह सदस्यीय टीम द्वारा सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा। इस बार सभी ब्लॉक संसाधन व्यक्ति ही संबंधित पंचायत की जांच रिपोर्ट मनरेगा सॉफ्ट पर अपलोड करेंगे जिससे जांच रिपोर्ट मे किसी भी प्रकार की हेरा फेरी होने की संभावना नही रहेगी।
ग्राम पंचायतो का विवरण – अजमेर ग्रामीण की हटुंडी, कानस, अंराई की मनोहरपुरा, सांदोलिया, सिरोंज, पिसागंन की पिचौलिया एवं पीसांगन,मसुदा की जीवाणा, झाक,कानाखेड़ा, श्रीनगर की तिहारी, तिलाना ,केकड़ी की सलारी,रामपाली,सरसड़ी, सावर की सदारा , सदारी , सरवाड़ की सूंपा,स्यार, सूनारिया ,ताजपुरा सिलोरा की नोसल, पनेर,भिनाय की नांदसी, पाड़लिया, पड़ागां एवं जवाजा की जवाजा पंचायत मे सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जायेगा।