लोक अदालत ने बांटी राहत,कुल 206 पुराने प्रकरणों का एक ही दिन में निस्तारण

0

केकड़ी 9 दिसंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर आज शनिवार को केकड़ी न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमें बार और बैंच का अद्भुत सांमजस्य देखने को मिला।लोक अदालत का यही है सार, ना किसी की जीत ना किसी की हार इसी भावना को लेकर शनिवार को केकड़ी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में वर्ष 2023 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बेंच में अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या एक अम्बिका सोनी अध्यक्ष एवं अधिवक्ता नवल किशोर पारीक सदस्य रहे। द्वितीय बेंच में अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रमेश कुमार करोल अध्यक्ष व अधिवक्ता मुकेश कुमार गढ़वाल सदस्य रहे।प्रथम बेंच द्वारा कुल 48 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया गया।जिनमें कुल एक करोड़ 12 लाख 56 हजार 500 रुपए अक्षरे एक करोड़ बारह लाख छप्पन हजार पांच सौ रुपये के अवार्ड पारित किए गए तथा बैंकों व अजमेर विद्युत वितरण निगम के प्री-लिटिगेशन के 31 प्रकरणों का निस्तारण हुआ,जिसमें कुल अवार्ड राशि 44 लाख 82 हजार 650 रूपये अक्षरे चौमालिस लाख बयासी हजार 650 रुपए की राशि के अवार्ड पारित किए गए। इसी प्रकार द्वितीय बैंच द्वारा कुल 84 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण किया गया। जिसमे कुल बावन लाख बयालीस हजार सात सौ पंद्रह रुपए के अवार्ड पारित किए गए।इसी प्रकार द्वितीय बैंच में जिला कलेक्टर,अतिरिक्त जिला कलेक्टर, द्वारा उपखण्ड न्यायालय केकड़ी, भिनाय व सावर के 3932 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 19 अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया।लोक अदालत की सफलता में तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव दिनेश कुमार शर्मा,जगदीप काण्डलोट,अमरचंद चांवला,राजेन्द्र निर्वाण,आशाराम कुमावत,सुधांशु गौतम,प्रकाश चंद मीणा,अनिल मीणा, अब्दुल हफिज खान,अभिषेक कायत, अर्जुन लाल मीणा,रूप सिंह एवं होमगार्ड जवान सागर वैष्णव, दिलीप सैन,दिलखुश साहू, देवराज का महत्वपूर्ण योगदान रहा।जिन्होंने लोक अदालत को सफल बनाने में विशेष सहयोग किया।वहीं इस मौके पर अधिवक्ता हेमन्त जैन,लोकेश शर्मा, मनोज कुमार आहूजा,रामवतार मीणा,अनुराग पांडेय नितिन जोशी, भैंरूसिंह राठौड़,नरेन्द्र जैन,दशरथ सिंह, सिकंदर अली समेत सहित वकीलों की सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page