श्री सुधासागर स्कूल के चार बच्चों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चौथी रेंक अर्जित कर रचा कीर्तिमान,एक को मिली आठवीं रेंक

0

इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड

केकड़ी 04 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) केकड़ी शहर के सापणदा रोड़ स्थित श्री सुधासागर दिगम्बर जैन विद्या विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल के चार विद्यार्थियों ने इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चौथी रेंक प्राप्त कर शानदार सफलता अर्जित करते हुए कीर्तिमान रचा है।

साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन द्वारा आयोजित इस परीक्षा में कक्षा एक की छात्रा देशना जैन पुत्री पवन कुमार सिंघल व छात्र रचित चौधरी पुत्र मुकेश कुमार चौधरी, कक्षा दो की छात्रा शिवांशी तिवारी पुत्री कृष्ण कुमार तिवारी व छात्रा आरवी जैन पुत्री सुभाष कुमार जैन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चौथी रैंक हासिल कर सुधासागर स्कूल का नाम रोशन किया। इन चारों विद्यार्थियों को फाउंडेशन की ओर से मेडल ऑफ डिस्टिंक्शन, सर्टिफिकेट ऑफ जोनल एक्सीलेंस एवं सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस से सम्मानित किया जाएगा।

इसी क्रम में कक्षा दो की छात्रा अद्विका जैन पुत्री सोनू जैन ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर आठवां स्थान प्राप्त किया। छात्रा अद्विका को फाउंडेशन द्वारा मेडल व सर्टिफिकेट ऑफ़ जोनल एक्सीलेंस एवं डिस्टिंक्शन सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।

इसी प्रतियोगिता में स्कूल के कक्षा तीन में अध्ययनरत छात्र निरपेक्ष नवदीप पुत्र नवदीप सिरसवा, कक्षा चार के मयंक वैष्णव पुत्र जितेंद्र कुमार साधु, कक्षा पांच की यशस्वी पंचोली पुत्री विकास पंचोली, कक्षा छह की अदिति जैन पुत्री सुभाष जैन, जिनाली जैन पुत्री राजकुमार जैन व यथा जैन पुत्री मनीष कुमार जैन, कक्षा सात की आस्था त्रिपाठी पुत्री चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, कक्षा ग्यारह विज्ञान संकाय के आयुष मीणा पुत्र पृथ्वीराज मीणा एवं कक्षा बारह विज्ञान संकाय की मीनल पांडे पुत्री सुनील पांडे ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता अर्जित की।इन सभी होनहार विद्यार्थियों को संस्था के अध्यक्ष संजय कटारिया, सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, प्रधानाचार्य एस एन खण्डेलवाल, उपप्रधानाचार्य कैलाशचंद शर्मा व समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page