राजकीय माध्यमिक विघालय मेवदा कला में पुस्तकालय दिवस मनाया गया।

केकड़ी 02 दिसंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) निकटवर्ती गांव मेवदाकला में राजकीय माध्यमिक विघालय में पुस्तकालय दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे प्रार्थना सभा मे पुस्तकालय दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुरेश चौहान पुस्तकालयध्यक्ष ने अपने उद्बोधन मे बताया कि पुस्तकालय के जनक एस आर.रंगनाथन् थे । उन्होंने कहा कि पुस्तकालप की आवश्यकता क्यो हुई और महत्व पर प्रकाश डाला इस अवसर पर शीशु पाल जाट ने कहा कि पुस्तकालय विद्यालय का हदय है ।पुस्तके हमे ज्ञान देती है और हमारा विकास होता है । अत: हमे पुस्तकालप का उपयोग ज्यादा से ज्यादा करना चाहिये ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल शर्मा प्रधानाचार्य ने की । कार्यकम में बद्रीलाल झारोटिया, घीसालाल चोधरी ,आशाराम गुर्जर राधेश्याम पारीक, भागचन्द लखारा, गोपाल लखारा, अदिति चोधरी , वन्दना शर्मा आदि कई शिक्षक मोजूद थे । इस अवसर पर विद्यालय मे निबन्ध प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें कल 8 से 12 तक के विद्यार्थियो ने भाग लिया।