चीन में फैल रहे श्वसन रोग के सम्बन्ध में चिकित्सा व्यवस्थाओं पर जिला कलक्टर ने ली बैठक

0

केकड़ी 01दिसम्बर( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) चीन में फैल रहे श्वसन रोग के संबंध में चिकित्सा व्यवस्थाओं के संबंध शुक्रवार को जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बैठक ली। जिला कलक्टर श्री शर्मा ने बताया कि जिले के लिए एक्शन-प्लान तैयार कर लिया गया है। जिला स्तर पर आरआरटी टीम का गठन कर लिया गया है। जिला स्तर पर माॅनिटरिंग के लिए उप मुख्य विकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। जिला कन्ट्रोल रूम मोबाईल नंबर 9950177424 स्थापित है जो कि 24 x 7 कार्यरत है। सभी खण्ड स्तर पर आरआरटी का गठन करनेके लिए निर्देशित किया जा चुका है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. उदाराम ने बताया कि सभी राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों को आईपीडी एसएआरआई रोगियों के सेलेक्टीव फेस रेफरल गाईकोवोंयलोजी लैब राजकीय जिला चिकित्सालय केकड़ी में भेजने के लिए निर्देशित किया गया है। मरीजों का इन्दाज कर आईएनआईपी पोर्टल पर पी फाॅर्म में रिपार्ट करने के लिए निर्देशित किया गया है। . सभी राजकीय एवं निजी विकित्सालयों को मरीजों के लिए बैड दवाईयां आॅक्सीजन, वेन्टीलेटर एवं एबुलेंस इत्यादि की व्यवस्था सनिश्चित किया गया है। इसके लिए माॅकड्रिल भी करवा ली गई है। ओपीडी में मेडिसिन व पीडियाट्रिक विभाग में हाई रिस्क ग्रंथ की स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश प्रदान किये गये है। . जिला औषधि समन्वयक को जिले में दवाईया लाॅजिस्टिक इन्वेन्टरी एवं उपकरण की व्यवस्था सुचारु रूप से रखने के निर्देश प्रदान किये गये हैं। चिकित्सक एवं लैब टेक्निशियन के प्रशिक्षण की आवश्यकता होने पर उन्हें प्रशिक्षण मेडिकल काॅलेज स्तर से दिलवा दिया जाएगा। जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड की स्थापना की जाएगी। ओपीडी मे आईएलआई स्क्रीनिंग लिए भी निर्देशित कर दिया गया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य अधिकारी एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page