लोकतंत्र का आया त्यौहार, सजे मतदान केंद्रों के द्वार विशिष्ठ बूथ रहेंगे आकर्षण का केंद्र
सीकर, 24 नवम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) प्रदेश में लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव शनिवार को मनाया जाएगा। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। विधानसभा आम चुनाव-2023 को उत्सवी रंगत देने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर इस बार सखी, यूथ, दिव्यांगजन मतदान केंद्रों की परिकल्पना को मूर्त रूप दिया गया है, ताकि हर श्रेणी का मतदाता निर्वाचन प्रक्रिया से खुद को जुड़ा हुआ महसूस करते हुए मतदान में सहभागिता निभाए। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 8 मतदान केन्द्र पूर्णतया महिला कार्मिकों द्वारा प्रबंधित तथा प्रत्येक विधानसभा में एक दिव्यांग बूथ, यूथ बूथ, एक यूनिक बूथ बनाये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ स्वामी ने बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए महिलाओं की निर्वाचन में भागीदारी महत्वपूर्ण है। इसके लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हर विधानसभा क्षेत्र में सखी बूथ स्थापित किए गए हैं। इन बूथों पर नियोजित मतदान दलों में महिलाएं शामिल हैं। जिले में कई स्थानों पर सखी बूथों में स्वागत द्वार, सेल्फी पॉईंट आदि लगाकर उन्हें आकर्षक रूप से सजाया है। इसी प्रकार दिव्यांगजन की मतदान में सहभागिता बढ़ाने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी स्थापित किया है। इन सभी बूथों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं, वहीं आकर्षक ढंग से सजावट भी की गई है।…………….