बघेरा कस्बे में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया घर-घर जाकर संपर्क
केकड़ी 24 नवंबर 24 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान में विधानसभा चुनाव को लेकर करीब 47 दिनो से चल रहे चुनाव प्रचार और जनसभाओं का दौर और शोर बुधवार शाम 6 बजे थम गया। केकड़ी विधानसभा में सभी उम्मीदवार अब लोगों के घर-घर जाकर वोट डालने की अपील कर रहे है साथ ही भारतीय जनता पार्टी के समर्थक और कार्यकर्ता भी अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर प्रचार करने और अपने पक्ष में मतदान करने के लिए संपर्क कर रहे हैं ।
केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के बघेरा तहसील मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज सुबह से ही घर-घर जाकर अपने पक्ष में मतदान के लिए मनुहार करते नजर आए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने सदर बाजार स्थित अपने कार्यालय से सदर बाजार होते हुए जाट मोहल्ला ,टोड़ा गेट, बापू बाजार खटीकान मोहल्ला, सलारी गेट,कोली मोहल्ला, गुरुजी चौक गणेश चौक, नाथ मोहल्ला, शिव गली होते हुए जोर-शोर से संपर्क में लगे नजर आए। इस मौके पर वीरभद्र सिंह राठौड़ ब्राह्मणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष सत्यनारायण गुर्जर, फतेह सिंह चौहान,श्रवण चौधरी, रज्जाक मोहम्मद, भेरूलाल,चेतन, फूलचंद, रामस्वरूप, बद्री पवार, कैलाश माली सुनील गर्ग अशोक राठौड़ रतन सिंह बारेठ सहित कई कार्यकर्ता शामिल है।