14 March 2025

भाजपा ने स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट देकर हमारी मांग पूरी की है हमें भी जिताकर वादा निभाना है-डॉ. मनोज आहूजा

0

बांदनवाड़ा 23 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल डॉ.मनोज आहूजा ) अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के अजमेर के संभागीय अध्यक्ष तथा ग्रामीण पत्रकार संघ के जिला संरक्षक एडवोकेट व समाजसेवी डॉ.मनोज आहूजा ने मसूदा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह कानावत को समर्थन देने की घोषणा की।

कानावत के समर्थन में आयोजित आम सभा को सम्बोधित करते हुए एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने कहा कि मसूदा विधानसभा क्षेत्र को दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने चारागाह समझते हुए पिछले कई सालों से बाहरी व्यक्ति को यहाँ से प्रत्याशी बनाकर भेजा जा रहा था जिसके चलते क्षेत्र में कुछ लोग दलाली करके क्षेत्र का दोहन करने में लगे हुए रहे।

उन्होंने कहा कि 2018 के चुनावों में दोनों ही राष्ट्रीय पार्टियों ने बाहरी व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर भेजा जिसका भी जनता ने विरोध किया था जिस पर राष्ट्रीय पार्टियों ने अगली बार ध्यान रखने का आश्वासन दिया था जिसके बाद जनता ने कांग्रेस के बाहरी प्रत्याशी राकेश पारीक को समर्थन देकर जिताया था जिसने जीतने के बाद क्षेत्र की जनता से दूरी बना ली जिसके चलते क्षेत्र की समस्याएं जस की तस बनी रही।

प्रधानमंत्री के नाम पर बसी हुई कॉलोनियों में पीने का पानी तक नहीं पहुंचा सके,गरीब किसान की सुनवाई करने वाला कोई नहीं रहा।सरकारी कामों को करवाने के लिए हर विभाग में दलाल घूमने लगे जिनका उधेश्य सिर्फ अंग्रेजों की तरह पैसा कमाकर क्षेत्र को लूटकर यहां से भाग जाना था।

इन सब स्थितियों को देखते हुए हमने क्षेत्र की जनता को जगाने का काम किया और राजनितिक पार्टियों से स्थानीय प्रत्याशी को टिकिट देने की मांग की थी।हमने समझाया कि जब तक हम लोग विरोध नहीं करेंगे तब तक ये सब ऐसा ही चलेगा।जनता जनार्दन ने हमारा समर्थन करते हुए राजनितिक पार्टियों तक स्थानीय वाद की बात पहुंचाई और इसके साथ ही यह आव्हान किया कि अगर स्थानीय व्यक्ति को टिकिट नहीं दिया गया तो हम निर्दलीय प्रत्याशी को खड़ा करके उसे जिताएंगे और बाहरी प्रत्याशी का विरोध करेंगे।हम सबकी मांग का समर्थन करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक साधारण कार्यकर्त्ता को टिकिट देकर हमारा मान रखा है ऐसे में हमें भी हमारी जिम्मेदारी को निभाते हुए इस साधारण इंसान को जिताना है ताकि हम क्षेत्र का विकास कर सकें

इस मौक़े पर अखिल भारतीय संयुक्त अधिवक्ता मंच के पदाधिकारी एडवोकेट शिवचरण चौधरी,एडवोकेट गजानंद सिंह रावत,एडवोकेट युसूफ मोहम्मद, एडवोकेट प्रणपाल सिंह राठौड़, एडवोकेट राहुल आचार्य एडवोकेट रवि शर्मा तथा पत्रकार अशोक ठाकुर, लक्ष्मण सिंह राठौड़, अनिल साहू सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page