राजस्थान विधानसभा चुनाव–2023 मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए 21 प्रकार के प्रपत्रों की बुकलेट

0

जयपुर, 19 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023 के मद्देनजर मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए विभिन्न प्रकार के प्रपत्रों की इस बार बुकलेट बना दी गयी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान दलों के उपयोग आने वाले 21 प्रकार के प्रपत्रों को वर्गीकृत कर 5 बुकलेट तैयार करवायी गयी है, मतदानकर्मियों की सुविधा के लिए इनका रंग भी अलग है। बुकलेट-01 (मदताता रजिस्टर), बुकलेट-02 (फार्म) एवं बुकलेट-03 (मतदाता पर्ची) का रंग सफेद है। बुकलेट- भाग-अ (फार्म) एवं बुकलेट- भाग-ब (फार्म) का रंग पीला है। श्री गुप्ता ने बताया कि इसी तरह 31 प्रकार के लिफाफों हेतु भी 01 बुकलेट तैयार की गई है, जिसमें 31 प्रकार के लिफाफें क्रम संख्या अनुसार लगाये गये है। बुकलेट के मुख्य पृष्ठ पर प्रत्येक लिफाफे का विवरण तथा प्रत्येक लिफाफे के मुख्य पृष्ठ पर यह अंकित किया गया है कि उक्त लिफाफे में कौनसा प्रपत्र आयेगा।पूर्व में मतदान दलों को सभी प्रकार के फार्म एवं लिफाफे अलग-2 उपलब्ध करवाये जाते थे, जिससे कि कुछ प्रपत्र एवं लिफाफे के मतदान दल के बैग में रखते समय छूट जाते थे, जिसके कारण मतदान के समय प्रत्येक फार्म एवं लिफाफा नहीं मिलनें के कारण समस्या उत्पन्न होती थी। इसके अतिरिक्त फार्म लूज होने के कारण मतदान दल के द्वारा उनका बण्डल बनाया जाता था, जिससे बण्डल को खोलने पर फार्म फट भी जाते थे। इस बार निर्वाचन विभाग द्वारा तैयार बुकलेट के कारण मतदान दलों को बैग बनाने में ज्यादा समय नहीं लगेगा तथा सभी फार्म एवं लिफाफे अच्छी स्थिति में मतदान केन्द्र तक पहुंच जायेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page