विधानसभा आम चुनाव- 2023 तीन दिनों में 4 हजार से ज्यादा मतदाताओं ने किया घर से मतदान – गुरुवार को 2 हजार 76 मतदाताओं ने उठाया होम वोटिंग सुविधा का लाभ

0

जयपुर, 17 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विधानसभा चुनावों में शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश की अनुपालना में होम वोटिंग प्रक्रिया जारी है। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि 14 नवंबर से शुरू हुई होम वोटिंग के तहत विगत 3 दिनों में कुल 4 हजार 149 मतदाताओं ने घर से ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को 1 हजार 473 एवं बुधवार को 600 मतदाताओं ने अपने घर से ही मतदान किया।उन्होंने बताया कि गुरुवार को होम वोटिंग के लिए कुल 2 हजार 162 मतदाताओं में से 2 हजार 76 मतदाताओं ने मतदान किया वहीं 86 मतदाता अनुपस्थित रहे। होम वोटिंग के तीसरे दिन कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र में 116, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र में 70, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में 97, चौमूं विधानसभा क्षेत्र में 101, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र में 76, दूदू विधानसभा क्षेत्र में 92, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 135, आमेर विधानसभा क्षेत्र में 112, जमवारागढ़ विधानसभा क्षेत्र में 79, हवामहल विधानसभा क्षेत्र में 119 व विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में 103 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।वहीं, सिविल लाइंस विधानसभा क्षेत्र में 196, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र में 103, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र में 84, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र में 141, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र में 116, बगरू विधानसभा क्षेत्र में 150, बस्सी विधानसभा क्षेत्र में 63, चाकसू विधानसभा क्षेत्र में 123 मतदाताओं ने घर से ही मतदान सुविधा का लाभ उठाया।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के तहत 80 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों एवं 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग श्रेणी के विशेष योग्यजन मतदाताओं को विधानसभा चुनाव के लिए घर पर मतदान करने की सुविधा दी जा रही है। विधानसभा आम चुनाव में पहली बार होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है। जिन वोटर्स ने होम वोटिंग का विकल्प चुना हैं वे 19 नवंबर तक मतदान कर पाएंगे। कुल 19 विधानसभा क्षेत्रों में 7230 वोटर्स ने इस सुविधा के लिए आवेदन किया है, जिसमें 6328 के 80 वर्ष से अधिक एवं 902 विशेष योग्यजन मतदाता हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उन्होंने बताया कि यह सुविधा विकल्प के रूप में दी गई है। योग्य मतदाताओं ने इस सुविधा का चयन करने के लिए 12-डी फॉर्म का भरकर बी.एल.ओ. को दिया था। होम वोटिंग का विकल्प चयन करने वाले इन मतदाताओं की सूची निर्वाचक अधिकारी द्वारा सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को उपलब्ध कराई गई है तथा गठित मतदान दल इन मतदाताओं को पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान करवा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page