राजस्थान विधानसभा आम चुनाव- 2023, मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का किया औचक निरीक्षण
जयपुर, 1,7 नवंबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विधानसभा चुनावों के मद्देनजर मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने गुरुवार को जयपुर के राजस्थान कॉलेज में ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सभी रिटर्निंग अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारियों को ईवीएम और वीवीपैट की कमीशनिंग की प्रकिया को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए।
श्री गुप्ता ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के इंजिनीयरों को ईवीएम मशीनों की मैपिंग, सीलिंग और सिक्वेंसिंग और सिंबल लोडिंग प्रक्रिया को सुचारु रूप से पूरा करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने यहां पदस्थापित सभी अधिकारीयों एवं कर्मचारियों से मॉक पोलिंग के माध्यम से मतदान की पूरी प्रक्रिया की व्यवहारिक जानकारी ली और प्रक्रिया के दौरान आने वाली तकनीकी समस्या के निराकरण के लिए यहां उपस्थित इंजिनीयरों को निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मतगणना कक्ष का निरीक्षण भी किया।
इसके बाद श्री गुप्ता ने कॉमर्स कॉलेज में स्थापित राज्य स्तरीय डाक मतपत्र जमा केंद्र का भी औचक निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि चुनाव आयोग के आदेशानुसार डॉक्टर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रीशियन, लाइन मैन, पंप ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज के ड्राइवर और कंडक्टर और चुनाव आयोग द्वारा अधिकृत मीडियाकर्मी को इस साल से डाक मतपत्र (पोस्टल बैलेट) से मतदान की सुविधा दी जा रही है।
अब तक सर्विस वोटिंग की सुविधा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों, सेना या अर्द्धसैनिक बलों से जुड़े जवानों को ही मिलती थी, लेकिन अब इसका दायरा बढ़ा दिया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री गुप्ता ने जयपुर जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रकाश राजपुरोहित को पोस्टल बैलेट की प्रक्रिया के सुचारु संचालन को सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिए।