मतदान दलों के प्रशिक्षण में 3 कार्मिक रहे नदारद अनुपस्थित रहने वाले कार्मिकों को किये कारण बताओं नोटिस जारी
सीकर 17 नवम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विधानसभा आम चुनाव 2023 के लिए मतदान दलों के कार्मिकों का प्रथम प्रशिक्षण गुरूवार को राजकीय विज्ञान महाविद्यालय फतेहपुर रोड सीकर और शेखावाटी विश्वविद्यालय कटराथल सीकर में दिया गया। सहायक प्रभारी अधिकारी मतदान एवं मतगणना दल गठन प्रकोष्ठ एन.आई.सी सीकर सोमेन्द्र पूनिया ने बताया कि मतदान दलों के द्यितीय प्रशिक्षण में 28 कर्मचारियों, अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाना था, जिसमें 3 कर्मचारी प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी सीकर सौरभ स्वामी ने प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले मालीराम वरिष्ठ अध्यापक राजकीय प्रवेशिका संस्कृत विद्यालय पुजारी का बास जयरामपुरा, रामनिवास शारीरिक शिक्षक राउमावि चैनपुरा, सतवीर प्रयोगशाला सहायक राकवमावि महरोली को कारण बताओं नोटिस जारी किये है। अनुपस्थित कार्मिकों के विरूद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के तहत कार्यवाही अमल में लाई जावेगी।