14 March 2025

भाजपा उम्मीदवार शत्रुघ्न ने किया बघेरा में जनसभा को संबोधित,जमकर बरसे कांग्रेस पर

0
Screenshot_20231117_193152

बघेरा 17 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान विधानसभा चुनाव प्रचार जोरों पर है निर्दलीय हो या फिर किसी पार्टी का उम्मीदवार,सभी का प्रचार प्रसार और जनसंपर्क परवान पर है । चुनाव में मुख्य प्रतिस्पर्धा भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न गौतम और कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार डॉ रघु शर्मा के बीच नजर आ रही है। सभी उम्मीदवार गांव गांव, ढाणी ढाणी, कस्बे कस्बे में जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं । भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार शत्रुघ्न गौतम का आज ऐतिहासिक, पौराणिक और पुरातात्विक कस्बे बघेरा में भव्य स्वागत किया । बघेरा में आगमन पर बाईपास के पास ही उनका जेसीबी मशीन से फूल वर्षा कर भव्य स्वागत किया

सदर बाजार स्थित कल्याण मंदिर के पास एक आम सभा को उन्होंने संबोधित करते हुए कांग्रेस और विपक्षी उम्मीदवार पर विकास के नाम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया। उन्होंने अपने संबोधन पर आम जिन पर विश्वास दिलाया कि आने वाले समय में बघेरा के लिए मालपुरा मंडोलाई ,देवगांव ,बघेरा, हिसामपुर और देवली तक रोड से जोड़ा जाएगा तथा बघेरा में महाविद्यालय स्थापना भी की जाएगी।भाजपा नेता वीरभद्र सिंह राठौड़, सत्यनारायण गुर्जर, रामदेव जी, सत्यनारायण गुर्जर, फतेह सिंह चौहान ने भी संबोधित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page