पिता की पुण्य स्मृति मे समाज की धरोहर विकास मे किया आर्थिक सहयोग

केकड़ी 18 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) पिता की पुण्य स्मृति मे एक पुत्र ने सामाजिक सुरक्षा से जुड़ा हुआ कार्य किया है जिसकी हर कोई सराहना कर रहा है केकड़ी शहर में अपने स्वर्गीय पिता की पुण्य समृति मे एक पुत्र ने समाज की धरोहर मे आर्थिक सहयोग राशि भेंट कर समाज विकास की मुहिम को आगे बढाया है। सामाजिक कार्यकर्ता रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि शुक्रवार को शिवराज सिंह निवासी केकड़ी (हिंगोनिया वाले) ने अपने स्वर्गीय पिता मानसिंह हरिसिंहावत की पगड़ी रस्म अदायगी कर पुण्य स्मृति में स्वेच्छा से बड़वा(राव)समाज की प्रमुख धरोहर कन्या छात्रावास केकड़ी में 51000 रुपये ,हिंगोनिया महादेव मंदिर में 2100 रुपये , हिंगोनिया धर्मशाला में 2100 रुपये, बंदे बालाजी धर्मशाला में 2100 रूपये, छात्रावास भीलवाड़ा में ,2100 रुपये केदारनाथ मंदिर मालपुरा में 1100 रुपये सहित कुल साठ हजार पांच सौ रुपये अपनी स्वेच्छा से भेंट कर सामाजिक धरोहर संरक्षण की मुहिम को साकार किया है। शिवराज सिंह ने उक्त राशि समाज विकास समिति के पदाधिकारियो को सुपुर्द की। इस मौके पर उपस्थित समाज बंधुओ ने शिवराज सिंह द्वारा किये गए सहयोग की सराहना करते हुए आभार जताया।
समाज बंधु जितेंद्र सिंह गोपलान , रामसिंह, अशोक सिंह,मोजेन्द्र सिंह,देवेंद्र सिंह,घनश्याम सिंह जुनियां, कंवरपाल सिंह, कैलाश सिंह स्यार, पिंटूसिंह, उम्मेद सिंह मानपुरा, रणवीर सिंह मालपुरा ने बताया कि समाज की धरोहर संरक्षण के लिए समाज बंधु विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम शादी , पुण्य स्मृति, जन्मदिन ,संतान प्राप्ति, राजकीय सेवा नियुक्ति, सेवानिवृत्ति आदि अवसरो पर सामाजिक धरोहर संरक्षण मे आर्थिक सहयोग प्रदान करने की पहल के लिए प्रेरित किया गया जिसके परिणामस्वरूप समाज बंधु इस मुहिम को स्वेच्छापूर्वक बढावा दे रहे है।