योगी आदित्यनाथ की केकड़ी सभा में पहुंचे हजारों लोग,भाजपा के पक्ष में मतदान करने का किया आव्हान।

0

केकड़ी 16 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केकड़ी विधायक शत्रु गौतम के समर्थन में आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का केकड़ी में आगमन हुआ और उन्होने एक जनसभा में संबोधित किया ।

योगी की सभा में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े । योगी को सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। लोग विधानसभा के गांव गांव ढाणी ढाणी से सभा स्थल पर पहुंचे। सबसे पहले अजमेर रोड पर बनाए गए हेलीपैड पर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया गया और उसके पश्चात योगी आदित्यनाथ पटेल मैदान स्थित सभा स्थल पर पहुंचे जहां आम लोगों ने योगी योगी के नारों से माहौल को पूर्णतया योगी मय कर दिया । मंच पर योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया गया साथ ही सभा स्थल पर पहुंचने के बाद योगी आदित्यनाथ को भाजपा प्रत्याशी गौतम ने गद्दा भेट की साथ 51 किलो की माला पहनाई गई।

जगह जगह राजस्थानी अंदाज विशेषकर केकड़ी के स्वागत अंदाज में योगीजी का स्वागत किया जिसमे जे सी पी पर चढ़कर फूलो की वर्षा की ओर योगी योगी के नारो से माहोल को योगीमय कर दिया।

चुनावी सभा के दौरान योगी आदित्यनाथ ने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया।उन्होंने कहा कि देश की मोदी सरकार ने भारत की शक्ति बढ़ाने के लिए विश्व के नक्शे में भारत को एक अलग पहचान दिलाई है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार भारत की भविष्य की कार्य योजना तैयार कर रही है उन्होंने कहा कि राजस्थान में ऐसी सरकार हो जो निवेश का माहौल बनाने का कार्य करें, डबल इंजन की सरकार सुरक्षा और सुशासन की सरकार हो ,लोगों को बिजली व 80 करोड लोगों को फ्री राशन दिया है। उन्होंने यूपी का उदाहरण देते हुए बुलडोजर वाली सरकार गुंडाराज और माफिया का खात्मा कर रही है।

उन्होंने राजस्थान सरकार पर आरोप लगा कि राजस्थान तुष्टिकरणकी नीति अपनाकर धर्म स्थल के लिए पैसा खर्च नहीं करती है और कई तरह की पाबंदी लगाती है। और कांग्रेस की सरकार में गुंडाराज और अराजकता फैली है।

उन्होंने कहा कि विकास, सुरक्षा भाजपा की सरकारी ही दे सकती है । उन्हें राजस्थान की सरकार पर भ्रष्टाचार और गुंडाराज का आरोप लगाया सभा के दौरान योगी ने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश है राजस्थान में डबल इंजन की सरकार बनाना जरूरी है।उन्होंने राम मंदिर का जिक्र करते हुए कहा कि जनवरी में राम मंदिर का उद्घाटन है जिसमें शत्रुघ्न गौतम के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पहुंचे स्वागत की जिम्मेदारी हमारी होगी।

राजस्थान की भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया और कहा कि राजस्थान में भ्रष्टाचार से मुक्ति पाने के लिए भाजपा की जीत आवश्यक है, कांग्रेस की सरकार पर बजरी रॉयल्टी सहित अन्य मुद्दों पर जमकर प्रहार किया। उन्होंने आगामी 25 नवंबर को कमल के फूल का बटन दबाकर शत्रुघ्न गौतम को जीताने का आह्वान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page