बघेरा में मंत्रोचारण के साथ कांग्रेस चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन

बघेरा 15 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार और पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं क्षेत्र विधायक डॉ रघु शर्मा के समर्थन में आज निकटवर्ती कस्बे बघेरा में कांग्रेस कार्यालय का पूजा अर्चना के साथ उद्घाटन किया।
पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक ने बताया कि बुधवार प्रातः सदर बाजार में कांग्रेस जनों की उपस्थिति में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन पूर्णतया विधि विधान के साथ किया गया ।

इस अवसर पर संदीप पाठक, दिनेश चतुर्वेदी, मनोज सोनी, दिनेश साहू ,सरपंच लालाराम जाट, केंद्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान केंद्र के पूर्व अध्यक्ष केसरलाल चौधरी, कैलाश सोनी ओम प्रकाश माली, प्रहलाद फौजी, रामचन्द्र झारोटिया, सत्तार जी, रामअवतार मेघवंशी,हर्षित योगी,गोपाल बैरवा सहित कई कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे।