राजस्थान चुनाव:सत्ता होगी रिपीट या होगा परंपरा का निर्वाह,

केकड़ी 12 नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान में राजनीतिक हलचल और चुनाव और इन सब के बीच एक चेहरा राजनीति के केंद्र में है।हम बात कर रहे हैं कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट की। कांग्रेस को लगातार दूसरी बार सत्ता की गली तक पहुंचाने के लिए इस बार की तरह पहले कांग्रेस के युवा नेता सचिन पायलट कांग्रेस के लिए सत्ता का रास्ता तैयार कर चुके हैं और राजस्थान में लगातार दूसरी बार कांग्रेस की सरकार बनने का दावा कर रहे हैं । गौर करने वाली बात है कि राजस्थान का चुनावी इतिहास कांग्रेस के पक्ष में नहीं है कोई भी पार्टी लगातार दूसरी बार सरकार नहीं बना पाई है, 1990 और 1993 के चुनाव के बाद यानी कांग्रेस के सामने सियासी परम्परा को बदलने की चुनौती है 1998 से कोई सरकार रिपीट नही हुई हैं । राजस्थान के इस चुनाव में बीजेपी का एजेंडा बिल्कुल साफ है 25 नवंबर को जनता इसका फैसला करेगी सचिन पायलट को यकीन है कि राजस्थान के मतदाताओं की कांग्रेस सरकार के कामकाज पर मोहर लगेगी या परम्परा वाली राजनीति को दोहराएगी।