कांग्रेस प्रत्याशी डॉ रघु शर्मा ने किया विभिन्न गांवों का दौरा
केकड़ी 09 नवम्बर(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान विधानसभा चुनाव मतदान दिवस 25 नवंबर जो जो नजदीक आ रही है उम्मीदवारो का प्रचार प्रसार परवान पर है । पूर्व चिकित्सा मंत्री राजस्थान सरकार डॉ रघु शर्मा ने आज ग्रामीण क्षेत्र का दौरा किया।
पंचायत समिति सदस्य संदीप पाठक ने बताया कि गुरुवार 9 नवंबर को डॉ रघु शर्मा जी ने ग्राम पिपल्या, लक्ष्मीपुरा, चींतिवास, प्रतापपुरा, जीतापुरा,मोड़ो का झोपड़ा, रायनगर,थला का झोपड़ा, बाढ़ का झोपड़ा,निमेड़ा ,नापाखेड़ा, पाडलिया, कालेड़ा कंवर जी, टोपा में जनसंपर्क किया। सभी कागज उनका भव्य स्वागत किया गया। जनता और कार्यकर्ता की रक्षा को देखते हुए डॉक्टर रघुवीर शर्मा ने कहा कि देवतुल्य जनता द्वारा दिए गए स्नेह एवं आशीर्वाद से अभिभूत हूँ।