राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला केकड़ी की पहली जिला बैठक सम्पन्न,विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा व सदस्यों का हुआ मनोनयन

0

केकड़ी 07 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय नवगठित जिला शाखा केकड़ी की पहली बैठक मंगलवार को जिलाध्यक्ष महेश शर्मा की अध्यक्षता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में सम्पन्न हुई। जिसमें विभिन्न प्रस्तावों पर चर्चा कर सर्वसम्मति से पारित किए गए।

विभिन्न समस्याओं पर हुई चर्चा


जिला मंत्री अर्जुन खींची ने सरवाड़ ब्लॉक के जगपुरा विद्यालय में पोषाहार बनाते समय झुलसी कुक कम हेल्पर की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कर एमडीएम के तहत कार्यरत सभी कुक कम हेल्पर का बीमा करवाने की मांग की। बैठक में पीडी मद के शिक्षकों का बकाया वेतन दिलवाने, अधिशेष शिक्षकों की वेतन व्यवस्था, उपार्जित अवकाश का नगद भुगतान करवाने, योग्यता अभिवृद्धि हेतु बकाया प्रकरण का निस्तारण करने एवं एमडीएम में दूध गर्म करने का भुगतान छः दिन के अनुरूप करने हेतु उच्चाधिकारियों से वार्ता करने का प्रस्ताव लिया गया।

नए सदस्यों का हुआ मनोनयन


बैठक के दौरान नए सदस्यों का मनोनयन भी किया गया, जिसमें बिरदीचन्द वैष्णव को संरक्षक, ओमप्रकाश वैष्णव को सभाध्यक्ष, सज्जन सिंह राठौड़ को उपसभाध्यक्ष, पुरुषोत्तम गुप्ता को उपाध्यक्ष संस्कृत शिक्षा, मंजू जीनगर को उपाध्यक्ष महिला, दशरथ कुमावत को सचिव माध्यमिक शिक्षा, चंचल शर्मा, महिला सचिव, प्रधानाचार्य प्रतिनिधि गोपीकिशन वैष्णव, अध्यापक सदस्य रविशंकर शर्मा, महिला सदस्य इन्द्रा सेन, मनीष दाधीच को पंचायत समिति शिक्षक सदस्य, रामसिंह को प्रयोगशाला सहायक सदस्य, ताराचन्द प्रजापति को भिनाय व सरवाड़, रामबाबू स्वर्णकार को केकड़ी व सावर और ब्रजमोहन सिंह को टोडारायसिंह का क्षेत्रीय संगठन मंत्री बनाया गया एवं दिनेश कुमार वैष्णव को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया।

ये भी रहे उपस्थित


इस दौरान प्रदेश शैक्षिक प्रकोष्ठ सदस्य सुरेश चौहान, जिला उपाध्यक्ष बृजेश कुमार आसोपा, कोषाध्यक्ष गोविन्द राम लौहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष कैलाश जैन, महिला मंत्री प्रभा पंचोली, अतिरिक्त जिला मंत्री राजेन्द्र सुजेडिया, शिवप्रकाश पारीक, उषा जोशी, शैक्षिक प्रकोष्ठ संयोजक चन्द्रप्रकाश कुर्मी, प्रबोधक प्रतिनिधि ऋषिराज सोनी, संस्कृत सचिव कजोड़मल धाकड़, प्राध्यापक प्रतिनिधि श्याम सुंदर वैष्णव, केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़, मंत्री संजय वैष्णव, भिनाय उपशाखा अध्यक्ष गोविन्द राम जांगिड़, मंत्री दिनेश कुमार वैष्णव, सावर उपशाखा मंत्री प्रहलाद कुमावत, उपसभाध्यक्ष अनन्त पुरोहित, टोडारायसिंह उपशाखा अध्यक्ष किस्तूरमल, सरवाड़ उपशाखा अध्यक्ष रामस्वरूप रेगर, हीरालाल सामरिया, मदनमोहन परेवा, सहित जिले भर की विभिन्न उपशाखाओं के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page