जूनिया में बच्चो ने लिया बाल विवाह रोकथाम का संकल्प

0

केकड़ी 04नवंबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) राजस्थान महिला कल्याण मंडल चाचियावास, कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रेंस फाउंडेशन द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस परियोजना के तत्वावधान मे शनिवार को जुनिया ग्राम के राजकीय एवं नीजी विधालयो मे बाल सरंक्षण एवं बाल अधिकार जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे बच्चो को बाल विवाह बालश्रम बाल तस्करी बाल यौन शोषण रोकथाम के उपाय बताए गए। बाल विवाह शून्यकरण की प्रकिया भी स्पष्ट की । इस दौरान लगभग 700 बच्चो ने शपथ पत्र भरकर बाल विवाह रोकथाम की शपथ ली। रणजीत सिंह केशावत ने बताया कि शपथ लेकर बच्चो ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं का बाल विवाह नही होने देंगे तथा बाल विवाह का सहयोग-समर्थन भी नही करेंगे। इस दौरान बच्चो को बाल शोषण रोकथाम के उपाय बताए एवं किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर चुप्पी तोड़कर शिकायत करने के लिए प्रेरित किया। खेल गतिविधि के माध्यम से लक्ष्य निर्धारण एवं सुरक्षा चक्र पर जानकारी दी गई। इसी प्रकार आर्यभट्ट पब्लिक स्कूल एवं बालिका स्कूल मे भी जागरकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। विधालय के सभी शिक्षको ने भी बच्चो को सतर्कता बरतने के लिए प्रेरित किया। बच्चो की सजगता से बाल शोषण मे कमी आयेगी इस दौरान उपप्रधानाचार्य रामधन बैरवा, शारीरिक शिक्षक दिनेश चौहान, रामेश्वरम कीर, जितेन्द्र सिंह राजपूत, बसंत खाती, प्रहलाद मीणा, रामगोपाल धाकड़, मनोज धाकड़ सहित शाला परिवार ने बच्चो के साथ जागरूकता सत्र करने पर संस्था का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page