पूर्व विधायक सिंघारिया की चुनाव में केकड़ी से उम्मीदवारी पर हलचल तेज
केकड़ी 04 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) केकड़ी विधान सभा से एक पूर्व विधायक ने इस चुनाव में केकड़ी विधानसभा क्षेत्र से एक बार फिर से एंट्री ली है। उनकी इस एंट्री से केकड़ी की राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है । शनिवार को
बाबूलाल सिंघारिया ने अपने समर्थकों के साथ केकड़ी विधान सभा क्षेत्र से निर्दलय के रूप में आवेदन किया है । उनकी इस एंट्री से केकड़ी की राजनीति में बड़ी हलचल बढ़ा दी है।
बाबूलाल सिंगारिया इससे पूर्व केकड़ी के विधायक रह चुके हैं साथ ही 2013 में भी चुनाव में उम्मीदवार रह चुके हैं । उन्होंने केकड़ी से इस बार फिर से एंट्री की है । सिंगारिया की उम्मीदवारी से एक बार फिर से कांग्रेस को हो नुकसान हो सकता है ज्ञात हो की 2013 में भी कांग्रेस इसका असर देख चुकी है।