प्राज्ञ पब्लिक स्कूल में हुआ गरबा नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन

भिनाय 01 नवम्बर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल /डॉ.मनोज आहूजा ) श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल भिनाय के द्वारा सोमवार शाम को कस्बे के सैनी गार्डन में गरबा नाइट्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में प्राज्ञ पब्लिक स्कूल के बच्चों सहित उनकी माताओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया।डांडिया और गरबा डांस के साथ साथ कई प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया।इस मौके पर विद्यालय की प्रिंसिपल कीर्ति जैन ने बताया कि सोमवार को हमारे स्कूल में डांडिया एवं गरबा डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने चढ़ बढ़कर भाग लिया उन्होंने बताया कि बेस्ट गरबा प्लेयर,गरबा प्रिंस प्रिंसेस,गरबा कॉस्टयूम गरबा कवीन आदि प्रतियोगिताएं हुई जिनमें गरबा क्वीन अवार्ड आगम जैन तथा गरबा प्रिंसेस का अवार्ड सलीना को मिला।इसके साथ ही गरबा क्वीन राम आचार्य की माताजी प्रथम स्थान पर रही तथा तन्मय सिंह की माताजी द्वितीय स्थान पर रही।

इनका कहना है: इस मौक़े पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भिनाय की राजकुमारी जयेश्वरी सिंह रही जिन्होंने बच्चों की बेहतरीन प्रस्तुतियों को देखकर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि उनका ननिहाल गुजरात में होने से उन्हें बचपन से ही गरबा का शौंक रहा है आज इस विद्यालय के बच्चों की परफॉर्मेंस देखकर मन प्रफुल्लित हो गया तथा उन्हें अपने ननिहाल की याद आ गई उन्होंने विद्यालय की प्रिंसिपल कीर्ति जैन के द्वारा किये गए प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को शुभकामनायें दी।इस मौक़े पर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित एडवोकेट डॉ.मनोज आहूजा ने श्री प्राज्ञ पब्लिक स्कूल भिनाय के शेक्षणिक व गैर शेक्षणिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय के प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा बालकों का सर्वांगीण विकास करने का प्रयास किया जा रहा है बच्चों को धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कारवान शिक्षा देकर उन्हें काबिल इंसान बनाया जा रहा जो वास्तव में तारीफ़ के काबिल है।विशिष्ट अतिथि के रूप में ही मौजूद प्रधान प्रतिनिधि समाजसेवी संजय लोढ़ा ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए इससे बालकों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है,प्राज्ञ पब्लिक इस क्षेत्र में अव्वल है उन्होंने स्कूल मैनेज़मेंट को इस बेहतरीन आयोजन के लिए बधाई देते हुए धन्यवाद भी दिया।
यें थे मौजूद: श्री प्राज्ञ महाविद्यालय की कार्यकारिणी सदस्य अर्पिता संचेती भी मौजूद रही जिन्होंने भी बच्चों की परफॉर्मेंस की तारीफ करते हुए विद्यालय स्टाफ के द्वारा की गई मेहनत की सराहना की तथा भविष्य में भी इस प्रकार के सांस्कृतिक आयोजन करवाने की बात कही।इस मौके पर सनातन धर्म मंडल के पूर्व अध्यक्ष तारा प्रकाश जोशी सहित कई ग्रामीणों सहित विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिकाएं भी मौजूद रही।