विधानसभा क्षेत्र केकड़ी के अंतर्गत सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र में स्वीप गतिविधियों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया आयोजन
केकड़ी 31 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत विधानसभा केकड़ी के अंतर्गत सरवाड़ पंचायत समिति क्षेत्र में मंगलवार 31 अक्टूबर को मतदाताओं को आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 में शत प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक करने के लिए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इसमें समाज कल्याण अधिकारी श्री इंद्रजीत सिंह द्वारा दिव्यांग मतदाताओं एवं नए जुड़े मतदाताओं को वोट के महत्त्व के बारे में जानकारी दी गई साथ ही पंचायत समिति के कार्मिकों को सक्षम एप्प, वोटर हेल्प लाइन एप्प तथा C VIGIL एप्प की जानकारी दी गई।
विकास अधिकारी, श्री सुधीर पाठक द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त कार्मिकों को आदर्श आचार संहिता का पालन करते हुए निर्वाचन संबंधी दिशानिर्देशों, आदेशों और प्रावधानों की पालना करने के लिए निर्देशित किया।
अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी केकड़ी श्री राजेश कुमार द्वारा पंचायत एवं ग्राम स्तर पर स्वीप गतिविधियों का आयोजन कर शत प्रतिशत मतदान करवाने के संबंध में पंचायत कार्मिकों को निर्देश प्रदान किए गए।
इस दौरान कार्यक्रम में पंचायत समिति सरवाड़ के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवम् नागरिक गण उपस्थित रहे।