केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त चुनाव व्यय पर्यवेक्षक ने ली बैठक
अजमेर/ केकड़ी 31अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए नियुक्त केकड़ी विधानसभा के व्यय पर्यवेक्षक श्री दरसी सुमन रत्नम ने मंगलवार को विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों के साथ चुनावी खर्च पर बैठक ली । आयकर अपीलीय ट्रिब्यूनल अहमदाबाद के आयकर कमीशनर श्री दरसी सुमन रत्नम ब्यावर, केकड़ी एवं मसूदा विधानसभा क्षेत्रों के लिए निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षेक नियुक्त किए गए है। उन्होंने बताया कि विधानसभा चुनाव में एक प्रत्याशी के खर्च की सीमा 40 लाख रूपए है। इस संबंध में ध्यान रखा जाए कि अभ्यार्थी द्वारा किया जाने वाला प्रत्येक खर्च अभ्यर्थी के खाते में जोड़ा जाए। निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर के संधारण का कार्य गम्भीरता से करने के लिए राजनैतिक दलों एवं अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों का प्रशिक्षण नामांकन की प्रक्रिया के तुरन्त पश्चात किया जाए। । निर्वाचन व्यय का पर्यवेक्षण राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर करना चाहिए। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव प्रक्रिया में अमीर और गरीब वर्ग के भेद को मिटाने के लिए यह कार्य किया जा रहा है। इससे समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति मतदान में भागीदारी निभा संकेंगे। उन्होंने कहा कि समस्त एजेन्सियों को आपसी समन्वय के साथ कार्यकर के अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों का खर्चा निर्धारित करेें। निर्वाचन व्यय के कार्यो की समीक्षा प्रति सप्ताह की जाएगी। क्षेत्रा में निगरानी तन्त्र तथा सूचना तन्त्र को सुदृढ़ रखा जाए। प्रत्येक दल लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करें। जब्ती की कार्यवाही में तेजी लाने की आवश्यकता है। क्षेत्र से प्राप्त प्रत्येक सूचना को गम्भीरता से लेकर कार्यवाही सुनिश्चित करें। अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों के द्वारा अनुमति प्राप्त वाहनों के अतिरिक्त किसी वाहन का उपयोग पाए जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जाए। जब्त सामग्री को रिलीज करने की कार्यवाही जिला स्तरीय कमेटी से करवाने के लिए नियमिति बैठक की जाए। आबकारी विभाग द्वारा अब तक की गई कार्यवाही से अवगत कराया गया । साथ ही अवैध शराब की जब्ती की कार्रवाई लगातार करने के निर्देश दिए गए ।बैठक में रिटर्निंग अधिकारी श्री विकास पंचोली ने निर्वाचन व्यय माॅनिटरिंग के लिए किए गए कार्यो से अवगत कराया। इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार , जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित , केकड़ी कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी ,अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ , केकड़ी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री विकास पंचोली, उपखंड अधिकारी सावर श्री छत्रपाल चौधरी , उपखंड अधिकारी सरवाड़ श्री विकास मोहन भाटी एवं अन्य चुनावी कार्य से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। *व्यय पर्यवेक्षक ने चुनावी टीम के साथ ली बैठक*केकड़ी विधानसभा क्षेत्र के व्यय पर्यवेक्षक श्री दरसी सुमन रत्नम ने बताया कि निर्वाचन व्यय प्रकोष्ठ के लिए कार्य करने वाले प्रत्येक अधिकारी एवं कार्मिक की जिम्मेदारी तय की जाए। एफएसटी ,वीएसटी टीम नाकाबंदी कर वाहनों की जांच करने के साथ विधानसभा क्षेत्र में चल रही राजनीतिक गतिविधियों पर भी नजर रखें । निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित प्रत्येक सूचना सक्षम एजेन्सी को देनी चाहिए। हवाला कारोबार पर कड़ी निगरानी हो। आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के वितरण पर नजर रखी जाए एवं अवैध शराब के जब्ती की कार्यवाही लगातार की जाए। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ भारती दीक्षित केकड़ी कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा, केकड़ी जिला पुलिस अधीक्षक श्री मनीष त्रिपाठी , अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ ,केकड़ी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी श्री विकास पंचोली, उपखंड अधिकारी सावर श्री छत्रपाल चौधरी , उपखंड अधिकारी सरवाड़ श्री विकास मोहन भाटी एवं अन्य चुनावी कार्य से संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।