मुस्लिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसायटी केकडी के तत्वाधान में आयोजित हुआ जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह
केकड़ी 30 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) शहर में भट्टा कॉलोनी पर मुस्लिम एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी केकड़ी के तत्वाधान में जिला स्तरीय मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया ।
कमेटी के सदर अब्दुल गफ्फार देशवाली ने बताया कि नवसृजित जिला केकड़ी में आयोजित समारोह में समाज की 105 होनहार प्रतिभाशाली बालक बालिकाओ को जिन्होंने शैक्षिक, खेलकूद ,सेवा कार्यों, राजकीय सेवा में नियुक्ति तथा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर स्मृति चिन्ह ,प्रमाण पत्र व मैडल देकर सम्मानित किया गया ।
इस समारोह के मुख्य अतिथि राजस्व मंडल सदस्य एवं वरिष्ठ आरएएस अधिकारी ,पूर्व अतिरिक्त जिला कलेक्टर चूरू सत्तार खान साहब, विशिष्ट अतिथि केरियर काउंसलर एण्ड मोटीवेटर जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नई दिल्ली से फैजान आरिस ,अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा अजमेर संभाग अजमेर से डॉ शौकत अली देशवाली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मुहिम क्लासेस राजस्थान के निर्देशक डॉ खुर्शीद खान ने की ।
सर्वप्रथम कुरान ए पाक की तिलावत से कार्यक्रम का आगाज किया गया सचिव सैय्यद जाहिद हसन ने कमेटी का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया एवं खजांची महबूब अली मंसूरी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।इस मौके पर मुख्य वक्ताओं ने कहा कि समाज में शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए सभी को एकजुट होकर आगे आना चाहिए नए शिक्षण संस्थान खोलने के लिए सभी को प्रेरित होकर काम करना चाहिए साथ ही आज के इस युग में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और बालिका शिक्षा पर जोर दिया ।इस मौके पर 10वीं ,12वीं स्नातक, स्नातकोत्तर ,डिग्री डिप्लोमा में 75 प्रतिशत या इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले एवं सभी क्षेत्रो में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली बालक बालिकाओं की हौंसला अफजाई की गई। प्रोग्राम में दूर दराज से शिक्षा जगत के कई प्रबुद्धजन समाजसेवी,आलिम हजरात,खिदमतगार, और विद्यार्थी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल गफ्फार देशवाली ने किया।
ये थे मौजूद: समारोह में कमेटी से अब्दुल रशीद शेख ,अब्दुल मतीन, मुबारक हुसैन, मोहम्मद इरशाद, जाहिद मियां ,अब्दुल हकीम ,अब्दुल हफीज, महबूब देशवाली ,गफ्फार शेख ,हारून रशीद ,अब्दुल वहाब ,अकरम अंसारी, मोहम्मद रईस, अतीकुर्रहमान, अनवर, ताहिर अली ,जावेद अली, मोहम्मद रफीक, मोहसिन खान, मोइनुद्दीन, आरिफ अंसारी आदि ने सहयोग प्रदान किया।