रामप्रसाद गुर्जर एवं खुशबू गुर्जर करेंगी ‘मेरी माटी मेरा देश’ के राष्ट्रीय समारोह में सरवाड़ ब्लॉक का प्रतिनिधित्व

सरवाड़ 28 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ‘मेरी माटी मेरा देश- माटी को नमन वीरों का वंदन’ के राष्ट्रीय समारोह का आयोजन कर्तव्य पथ नई दिल्ली में किया जाएगा । जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अजमेर जिले के सभी ब्लॉकों से अमृत कलश में घर-घर से मिट्टी एकत्रित की गई है, ये मिट्टी उन शहीदों वीरों और स्वतंत्रता सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस देश की एकता और अखंडता को बनाए रखा है । सरवाड़ ब्लॉक के अमृत कलश को लेकर राष्ट्रीय कार्यक्रम में ग्राम हिंगोनिया के रामप्रसाद गुर्जर एवं ग्राम चकवा की सुश्री खुशबू गुर्जर लेकर पहुंचेंगे। सरवाड ब्लॉक का अमृत कलश विकास अधिकारी श्री सुधीर कुमार पाठक ने श्री रामप्रसाद गुर्जर को प्रदान किया, इस कलश में सरवाड के फतेहगढ़ किले के की मिट्टी भी दिल्ली पहुंचाई जाएगी। इस मिट्टी से राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में अमृत वाटिका एवं अमृत महोत्सव स्मारक का निर्माण किया जाएगा।