ब्लॉक संसाधन पर व्यक्तियों को दिया सामाजिक अंकेक्षण रिपोर्टिंग प्रशिक्षण

केकड़ी 27 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग शासन सचिवालय की ओर से सामाजिक लेखा परीक्षा जवाबदेही एवं पारदर्शिता सोसाइटी जयपुर के तत्वावधान मे 26 अक्टूबर को जिला परिषद अजमेर ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
डीआरपी शाहिल देशवाली ने बताया कि ग्राम पंचायत सामाजिक अंकेक्षण कार्य मे नियुक्त ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों के कार्य को प्रभावी बनाने एवं अपने स्तर पर रिपोर्ट अपलोड करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे अजमेर जिला परिषद के अंतर्गत कार्य करने वाले 30 ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को प्रशिक्षित किया गया। शासन सचिवालय जयपुर से आई टीम ने सभी को अब तक किए गए सामाजिक अंकेक्षण कार्य का फीडबैक देते आगामी सामाजिक अंकेक्षण कार्य को बेहतर करने पर जोर दिया गया। एसआरपी मोहम्मद इकबाल ने मीड डे मील का अंकेक्षण करने व रिपोर्ट अपलोड करने की जानकारी दी। एसआरपी राकेश भार्गव ने प्रधानमन्त्री आवाज योजना की आँडिट प्रकिया, एसआरपी नरेंद्र जोशी ने पन्द्रहवा वित आयोग से संबंधित कार्य की जांच एंव रिपोर्ट तैयार करना , एसआरपी अभिषेक सिसोदिया ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत बने शौचालय आडिट करने , एसआरपी शबा हाशमी ने मनरेगा कार्यो की जांच रिपोर्टिंग अपलोड करने तथा एसडीएस संतोष सिंह ने ग्राम सभा आयोजन एवं सामाजिक अंकेक्षण जांच रिपोर्ट प्रस्तुतिकरण के बारे मे विस्तार से जानकारी दी।

इस मौके पर मनरेगा लोकपाल सुरेश सिंधी ने भी सभी ब्लॉक संसाधन व्यक्तियो को मनरेगा से संबंधित किसी भी प्रकार की शिकायत होने पर उन्हे सूचित करने पर जोर दिया गया। लोगो को अपनी शिकायते देने के लिए प्रेरित करे। इस दौरान ब्लॉक संसाधन व्यक्ति रणजीत सिंह केशावत, महेश वैष्णव, वंदना टाक, दलजीत, राजकुमार , राजेश आदि ने अंकेक्षण कार्य मे आई चुनौतियो पर जानकारी दी जिस पर प्रशिक्षण टीम ने आवश्यक परामर्श दिया। सभी ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों को नियमानुसार पूर्ण पारदर्शिता के साथ सामाजिक अंकेक्षण कार्य करने एवं संबंधित प्रपत्र मे रिपोर्ट तैयार कर अपलोड करने के लिए प्रेरित किया गया। सरल एवं रौचक तरीके से प्रशिक्षण देने पर उपस्थित सभी ब्लॉक संसाधन व्यक्तियों ने प्रशिक्षण टीम का आभार प्रकट किया।