विजयवर्गीय समाज द्वारा बड़े धूमधाम से मनाया दशहरा महोत्सव
केकड़ी 26 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) विजयवर्गीय समाज केकडी के तत्वाधान में 15 दिवसीय दशहरा महोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया गया स्थानीय सभा अध्यक्ष राजेंद्र ढोसीवाल ने बताया कि सामाजिक स्तर पर 11 अक्टूबर से विभिन्न कार्यक्रमों का प्रतिदिन आयोजन किया गया जिसमें समाज के बालक, बालिकाएं, महिलाएं एवं पुरुष सभी बड़े उत्साहित मन से सभी कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। प्रतियोगिताओं का आरंभ 11 अक्तूबर से हुआ जिसमे बच्चों के लिए एक मिनिट प्रतियोगिता रखी गई जिसमे प्रथम स्थान इति पाटोदिया एवं द्वितीय शौर्य पाटोदिया, केरम प्रतियोगिता में राजेश खुवाल प्रथम एवं शशि बोरा द्वितीय रही ,केरम जूनियर अभिज्ञान परवा प्रथम एवं शौर्य पाटोंदिया द्वितीय रहा, पोस्टर प्रतियोगता में इति पाटोदिया प्रथम एवं अनुज विजय द्वितीय रहे, रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ममता चौधरी और अभिलाषा चौधरी को प्राप्त हुआ है वहीं प्रियंका पाटोदिया एवं विधि पाटोदिया को द्वितीय स्थान पर रहे, चेयर रेस में जूनियर वर्ग में अंशिका बिजावत को प्रथम स्थान और शौर्य पाटोदिया द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ चेयररेस महिला वर्ग में ईशा बोरा प्रथम एवं अभिलाषा चौधरी द्वितीय स्थान पर रही इस प्रकार पुरुष वर्ग में पार्थ बोरा प्रथम स्थान एवं लोकेश शास्त्री द्वितीय स्थान पर रहे मेहंदी प्रतियोगिता में अक्षिता सेढाणी प्रथम स्थान एवं मंजू पोटादिया द्वितीय स्थान प्राप्त किया वहीं सितोलिया प्रतियोगिता में महिलाओं ने बड़े उत्साह से भाग लिया जिसमे रजनी पाटोदिया, अभिलाषा चौधरी,रक्षा पाटोदिया,शशि बोरा,कविता चौधरी की टीम विजेता रही, महिला क्रिकेट टीम में टीशा बोरा की टीम विजेता रही , मटका फोड प्रतियोगिता में प्रथम कविता चौधरी द्वितीय आशा चौधरी रही।
नवरात्री मे दो दिवसीय गरबा एवं डांडिया रास का भव्य आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय विजयवर्गीय वैश्य महासभा भारत के महासभा अध्यक्ष श्री कन्हैया लाल जी विजयवर्गीय थे विजयादशमी के दिन महासभा अध्यक्ष कन्हैया लाल जी के द्वारा कार्यक्रम का झंडा रोहन के साथ शुभारंभ किया गया और विजयवर्गीय भवन में कन्हैया लाल जी विजयवर्गीय द्वारा बनाए गए नवनिर्मित हॉल का भी विधिवत संत श्री कीमत राम जी महाराज के द्वारा उद्घाटन करवाया गया जहां संत श्री ने समाज बन्धुओं आशीर्वचन प्रदान किया। दोपहर पश्चात भगवान रघुनाथ जी की शोभायात्रा मंदिर कुंज से सभी समाज बंधुओ की उपस्थिति में प्रारंभ हुई जो नगर के मुख्य मार्ग से होती थी दशहरा(पटेल) मैदान में पहुची जहां रामायण के विभिन्न प्रसंगों का मंचन श्याम सुंदर विजय, सर्वेश विजय, सूर्य प्रकाश विजय द्वारा किया गया अंत में स्थानीय सभा अध्यक्ष राजेंद्र विजय ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।