राज.शिक्षक संघ(राष्ट्रीय) का जिला महासमिति अधिवेशन सम्पन्न,जिला शाखा केकड़ी के चुनाव निर्विरोध हुए सम्पन्न

0

शर्मा बने नवगठित केकड़ी जिले के प्रथम जिलाध्यक्ष, खटीक मंत्री एवं लौहार कोषाध्यक्ष निर्वाचित

केकड़ी 24 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का जिला महासमिति अधिवेशन मंगलवार को कस्बे के अजमेर रोड़ स्थित पटेल आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी के सभागार में सम्पन्न हुआ। अधिवेशन में जिले भर की विभिन्न उपशाखाओं के सैंकड़ो शिक्षकों ने भाग लिया।

अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बजरंग प्रसाद मजेजी उपस्थित थे, वही निर्वाचन अधिकारी जगदीश लाल गुर्जर, पर्यवेक्षक देवकीनंदन गोस्वामी और अतिरिक्त निर्वाचन अधिकारी कालूराम माली विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष बिरदी चन्द वैष्णव ने की। सभी अतिथियों ने माँ शारदे के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

निर्विरोध हुए चुनाव; इस दौरान निर्वाचन अधिकारी जगदीश लाल गुर्जर एवं पर्यवेक्षक देवकीनंदन गोस्वामी की देखरेख में नवगठित केकड़ी जिला शाखा के सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव सम्पन्न हुए, जिसमें मोजेन्द्र सिंह राव उपसभाध्यक्ष, महेश शर्मा जिलाध्यक्ष, अर्जुन खटीक जिला मंत्री, गोविन्द राम लौहार कोषाध्यक्ष, कैलाश चन्द जैन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रामेश्वर प्रसाद चौधरी उपाध्यक्ष पुरुष, मदनलाल रेगर उपाध्यक्ष प्रारभिक शिक्षा, बृजेश कुमार आसोपा उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा, जाहिद हुसैन अंसारी सचिव प्रारम्भिक शिक्षा, कजोड़मल धाकड़ सचिव संस्कृत शिक्षा, राजेन्द्र सुजेडिया अतिरिक्त मंत्री एवं प्रभा पंचोली महिला मंत्री चुने गए। इसके साथ ही अनिल कुमार राव पंचायत समिति शिक्षक सदस्य, गोविन्द लाल शर्मा वरिष्ठ अध्यापक सदस्य, श्याम सुन्दर वैष्णव प्राध्यापक सदस्य, हीरालाल सामरिया संस्कृत शिक्षक सदस्य, मदन मोहन परेवा शारीरिक शिक्षक सदस्य, श्याम लाल पचौरी पुस्तकालयाध्यक्ष सदस्य, उषा जोशी सेवानिवृत्त सदस्य व ऋषिराज सोनी प्रबोधक सदस्य निर्वाचित हुए। चुने गए सभी पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया। सभी ने संगठन हित में कार्य करने का प्रण लिया।

इन्होंने कहा कि; इस अवसर पर बजरंग प्रसाद मजेजी ने सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को संगठन की रीति-नीति से कार्य करने एवं सदैव शिक्षक और शिक्षा हित में कार्य करने और शिक्षक समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। शिक्षक नेता बिरदी चन्द वैष्णव ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिस भावना, संकल्प के साथ संगठनकर्ताओं ने संगठन की स्थापना की थी, उन सभी को ध्येय में रखकर हमें कार्य करते रहना चाहिए। सरकार कोई भी हो, यदि संगठन बल मजबूत होगा तो सरकार को आपकी शक्ति के आगे झुकना पड़ेगा। आप सभी शिक्षकों को शिक्षक बनने का ईश्वर से नैतिक वरदान मिला है। हमें अपनी शिक्षक समस्याओं को हल करवाने के साथ-साथ अपना नैतिक बल अधिक मजबूत करना पड़ेगा।

चुनाव के पश्चात सभी पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी ने शपथ दिलवाई। कार्यक्रम के दौरान हाल ही में शिक्षक दिवस पर राज्य स्तर पर पुरस्कृत हुए शिक्षक दिनेश कुमार वैष्णव का भी अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का संचालन मोजेन्द्र सिंह राव ने किया। अंत में नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष महेश शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ये थे मौजूद: इस दौरान केकड़ी उपशाखा अध्यक्ष नवलकिशोर जांगिड़, मंत्री संजय वैष्णव, सरवाड़ उपशाखा अध्यक्ष रामस्वरूप रेगर, मंत्री विक्रम घटाला, भिनाय उपशाखा अध्यक्ष गोविन्द जांगिड़, मंत्री दिनेश वैष्णव, सावर उपशाखा अध्यक्ष लादूलाल मीणा, मंत्री प्रहलाद कुमावत के साथ ही शिवप्रकाश पारीक, महावीर प्रसाद गौड़, रमा जोशी, लक्ष्मी चौहान, भागचन्द लखारा, प्रदीप जैन, महावीर मेघवंशी, रामनिवास कुमावत, शौकिना राम मीणा, बृजकिशोर वैष्णव, गोपाल लाल रेगर, वीरेन्द्र स्वर्णकार, रामसहाय मीणा, जितेन्द्र सिंह राठौड़, हीरालाल मीणा, शुभकरण मीणा, धर्मराज वैष्णव, राधेश्याम लौहार, बिहारीदान चारण और पारस कुमार जैन सहित जिले भर की विभिन्न उपशाखाओं के सैंकड़ो शिक्षक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page