केकड़ी में जर्मन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट का हुआ उद्धघाटन,जर्मन में जॉब्स के मिलेंगे के अवसर

0

केकड़ी 22 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) श्री क्षत्रिय युवक संघ की विशेष साप्ताहिक शाखा व Sprachjet जर्मन लैंग्वेज इंस्टीट्यूट के उद्धघाटन कार्यक्रम मेवाडा कांप्लेक्स कोटा रोड,केकड़ी में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अजमेर प्रांत प्रमुख विजयराज सिंह जी जालियां द्वारा गणेश वंदना व यज्ञ कार्यक्रम द्वारा किया गया। इसके पश्चात सेवानिवृत एएसपी श्री जसवंत सिंह जी डोराई द्वारा SprachJet Institute का उद्घाटन किया गया । यह इंस्टीट्यूट युवाओं को जर्मन लैंग्वेज के जॉब्स उपलब्ध करवाएगा साथ ही साथ नर्सिंग के विद्यार्थियों को जर्मनी में जॉब्स दिलवाने में मदद करेगा।

ये थे मौजूद – कार्यक्रम में केकड़ी प्रधान श्री होनहार सिंह जी सापुण्दा,श्री भगवान सिंह जी देवगांव,श्री बहादुर सिंह जी पिपलाज,सरपंच प्रतिनिधि दीनदयाल सिंह जी कुक्कड़,श्री ललित सिंह जी खरवड़,श्री शक्ति सिंह जी हरपुरा,श्री नाथू सिंह जी खरवड़,श्री शंकर सिंह जी स्यार,श्री नरेंद्र सिंह जी डोराई,श्री रिपुदमन सिंह जी बघेरा,श्री सुमेर सिंह जी स्यार,श्री उम्मेद सिंह जी,श्री विक्रम सिंह जी नयाबास, आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page