आपणो राजस्थान-सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान आकांक्षा पेटी रथ आज पहुंचेगी बघेरा
बघेरा 22 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) आपणो राजस्थान-सुझाव आपका, संकल्प हमारा” अभियान आकांक्षा पेटी रथ अजमेर देहात का शुभारंभ पुष्कर से शुरू होकर रविवार 22 अक्टूबर को केकड़ी शहर मे आएगा। ब्राह्मणी माता भाजपा मंडल अध्यक्ष से सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि शनिवार को यह रथ सुबह 10 बजे भैरु गेट से प्रवेश करेगा उसके बाद ब्रह्माणी माता मंडल क्षेत्र में प्रवेश करेगा जो की नायकी, होते हुए जुनिया बस स्टैंड, जूनिया गांव में होते हुए,कणोज उसके बाद देवगांव के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः कणोज,से देवलिया खुर्द होते हुए बघेरा में प्रवेश करेगा ।
बघेरा में होगा रात्रि विश्राम : इस रथ का बघेरा में रात्रि विश्राम रहेगा अतः सभी मंडल पदाधिकारी बुथ अध्यक्ष पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहने का आह्वान किया है।
Very interesting information!Perfect just what I was looking for!Raise your business