श्री जैन महाविद्यालय में हुआ नवरात्र महोत्सव का आयोजन,डांडिया की रही धूम, मनमोहक प्रस्तुतियों का हुआ आयोजन
केकड़ी 21 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर के जयपुर रोड स्थित श्री जैन महाविद्यालय में नवरात्र महोत्सव का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य नवीन कुमार जैन ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवरात्र महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में प्राचार्य सहित समस्त व्याख्याताओं ने मां अंबे के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत की उसके उपरांत महाविद्यालय की छात्रा मीनू ने गणेश वंदना के साथ मनमोहक प्रस्तुति दी। छात्र छात्राओं ने मनमोहक रंग-बिरंगे गरबा ड्रेसेज में डांडिया खेला व रंगारंग प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम के बीच में विभिन्न प्रकार के प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी हुए ।
कार्यक्रम में बेस्ट गरबा ड्रेस में छात्र यश व छात्रा ऋषिका, बेस्ट डांस में छात्र महिम व छात्रा अंकिता, बेस्ट डांस जोड़ी में छात्र विशाल व छात्रा कशिश, बेस्ट परफारमेंस में रिमझिम, बेस्ट गरबा परफारमेंस में रिंकू को चुना गया और पुरस्कारों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का संचालन कृतिका, निधि, महिम ने किया। कार्यक्रम में व्याखाता रामप्रसाद जाट, गजेन्द्र पाराशर, योगेश शर्मा, दीपक माथुर, दिव्या शर्मा का विशेष सहयोग रहा।