भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की प्रेरणा से किया मूंदड़ा परिवार द्वारा नेत्रदान

0

केकड़ी 21 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) शहर के पुरानी केकड़ी निवासी श्रीमति सीता देवी मूंदड़ा पत्नी स्वर्गीय अमरचंद मूंदड़ा का देवलोक गमन हो जाने पर भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी की आत्मीय प्रेरणा से व परिषद सदस्य श्याम सुंदर मूंदड़ा के भाभीसा के मरणोपरांत श्रीमती सीता देवी के नेत्र दान करवाये गए ।

सीतादेवी मुंदड़ा का स्वर्गवास शुक्रवार रात्रि को होगया था जिसकी सूचना परिषद के सदस्य रामगोपाल सैनी व अध्यक्ष महेश मंत्री को मिली जिसके बाद मुंदड़ा परिवार से मृत देह से नेत्रदान करवाने का आग्रह किया । सीता देवी के देवर व परिषद सदस्य श्याम सुंदर मूंदड़ा ने अपने परिवार सहमति जाहिर की तत्पश्चात परिषद सदस्यो द्वारा अजमेर की आई बैंक सोसाइटी से मोबाइल द्वारा संपर्क किया गया ।

टेक्नीशियन डॉक्टर कुलदीप सिंह रात्रि 2 बजे आई बैक की एम्बुलेंस से अपने स्टाप साथ केकड़ी पहुंचे और आंखो की कॉर्निया निकालने कार्य को संपादित किया । गौरतलब है भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा इस वर्ष यह चौथा नेत्रदान है।

परिषद के शाखा अध्यक्ष ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी मृत्यु होने पर आप परिषद के किसी भी सदस्य से संपर्क कर नेत्रदान करवाने की सूचना दे सकते है , मृत्यु हो जाने बाद मृत शरीर से 6 घंटे तक आँखे सही सलामत रहती ह जिससे किसी बिना आंखों वाले आदमी लगा ने उसके जीवन को ज्योति मिल सके, आज के नेत्रदान से दो नेत्रहीन व्यक्ति दिवंगत सीतादेवी की आंखों से इस जहान को देख सकेंगे । नेत्रदान के समय सीतादेवी के परिवार के सदस्य चांदमल मुंदड़ा,नोरत मल मुंदड़ा,ओमप्रकाश मुंदड़ा,श्याम सुंदर मुंदड़ा,नागरमल मुंदड़ा, लादू मुंदड़ा,मुकेश मुंदड़ा, व पौत्र राघव मुंदड़ा,पुत्रवधू आरती मुंदड़ा मोजूद रही एवं परिषद की ओर से संरक्षक रामनरेश विजय,कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी , कैलाश चंद जैन,विमल कोठारी मुंदड़ा परिवार के साथ उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page