लॉर्ड तिरुपति कॉलेज मे हुआ 36 वी अंतर महाविद्यालय कबड्डी (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता का आगाज
केकड़ी 12अक्टूबर/ महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर द्वारा 36 वी अंतर महाविद्यालय कबड्डी (छात्रा वर्ग) प्रतियोगिता का आगाज शुक्रवार 13 अक्टूबर को लॉर्ड तिरुपति कॉलेज में हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत समारोह पूर्व हुई जिसमें मुख्य अतिथि डॉ.डी एस. चौहान स्पोर्ट्स सेक्रेट्री एमडीएस विश्वविद्यालय अजमेर मुख्य आतिथ्य और श्री नरेंद्र समरवाल,सचिव,राज.कबड्डी फेडरेशन,श्री दिनेश चौधरी, एकेडमी कोच,चंद्रवरदाई स्डेडियम और राजकीय महाविद्यालय केकड़ी के प्राचार्य डॉ पीयूष गुप्ता,जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) श्री गोविंद नारायण शर्मा,संस्थान के मार्गदर्शक डॉ आदित्य जी उदयवाल के विशिष्ठ आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम अतिथियों द्वारा मां शारदे की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित के साथ हुआ ।
इस आयोजन के पूर्व संध्या पर गुरुवार को प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीमों के ड्रॉ निकाले गए जिसमे 34 टीमों ने सोना पंजीकरण करवाया था । उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिलाई और जीवन में खेल के महत्व को समझने का आह्वान किया।
सर्वप्रथम इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पाटनी महाविद्यालय किशनगढ़ और रानी लक्ष्मी बाई निवाई जिसमे श्री रतन लाल कंवर लाल पाटनी गर