बार और बैंच का बेहतरीन सांमजस्य स्थापित है भिनाय में-डॉ.मनोज आहूजा
क़ानून व्यवस्था के साथ निष्पक्ष चुनाव करवाना पहली प्राथमिकता-रवि वर्मा
भिनाय, 10 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) पिछले सात महीने से रिक्त चल रहे उपखण्ड अधिकारी कार्यालय में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रवि वर्मा द्वारा कार्यभार ग्रहण करने पर आज बार एसोसिएशन भिनाय के संरक्षक डॉ. मनोज आहूजा के सानिध्य में अधिवक्ता साथियों ने एसडीएम वर्मा का माला व साफा पहनाकर अभिनन्दन करते हुए अपना परिचय दिया।इस मौक़े पर अधिवक्ता डॉ. मनोज आहूजा ने उपखण्ड अधिकारी वर्मा को क्षेत्र के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए बताया कि यहाँ बार और बैंच के मध्य बेहतरीन रिश्ता बना हुआ है एक दूसरे के साथ व सहयोग से पीड़ित पक्षकार को न्याय देना यहाँ की प्राथमिकता रही है।वहीं नवपदस्थापित उपखण्ड अधिकारी वर्मा ने कहा कि राज्य में चुनाव आचार संहिता लागू होकर धारा 144 लगी हुई है ऐसे में क्षेत्र में क़ानून व्यवस्था को बनाए रखते हुए निष्पक्ष चुनाव करवाना उनकी पहली प्राथमिकता है।इस मौक़े पर बार एसोसिएशन भिनाय की अधिवक्ता गजानंद सिंह रावत,एडवोकेट प्रवीण भट्ट,एडवोकेट राहुल आचार्य सहित पिटीशन राईटर तारा प्रकाश जोशी, सी एल वैष्णव आदि मौजूद रहे।