जिला कलक्टर ने आदर्श आचार संहिता की अनुपालना एवं मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
![](https://kekripatrika.com/wp-content/uploads/2023/10/Screenshot_20231010_195356.jpg)
केकड़ी , 10 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) विधानसभा सभा चुनाव-2023 के तहत जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा द्वारा मंगलवार को आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तथा विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने बताया कि आदर्श आचार संहिता की अनुपालना सुनिश्चित करते हुए जिला प्रशासन सभी सरकारी कार्यालयों से सरकारी योजनाओं के प्रचार संबंधी होर्डिंग, फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर आदि सब हटाने । इसी प्रकार सार्वजनिक स्थानों पर लगे होर्डिंग, फ्लेक्स, बैनर, पोस्टर आदि सब सामग्री को 48 घंटे के भीतर हटाना सुनिश्चित करने एवं किसी की निजी संपत्ति से 72 घंटे के भीतर प्रचार सामग्री को हटाने का कार्य कर रहा है । आदर्श आचार संहिता की अनुपलना सुनिश्चित करने के लिए क्षेत्र में राजकीय बालिका विद्यालय , महात्मा गांधी मॉडल पायलट स्कूल, कृषि उपज मंडी तथा महात्मा गांधी मॉडल स्कूल चारभुजा मंदिर सहित अन्य मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया।
उन्होंने बताया कि मतदान केंद्र में आदर्श आचार संहिता की अनुपालना तथा उपलब्ध व्यवस्थाओं का अवलोकन करते हुए चुनाव से जुड़े कार्मिकों को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ , मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री राजेश मीणा , नगर परिषद के आयुक्त श्री बसंत सैनी , तहसीलदार बंटी चौहान सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।