सुधासागर स्कूल के पांच छात्रों का क्रिकेट में राज्य स्तर पर हुआ चयन
केकड़ी 08अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल)शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 67वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में केकड़ी के सुधासागर दिगंबर जैन विद्या विहार सीनियर सैकण्डरी स्कूल के पांच छात्रों का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर राज्य स्तर पर होने वाले मुकाबले में केकड़ी जिले की टीम में चयन किया गया है।स्कूल के प्रधानाचार्य एस एन खंडेलवाल ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सावर में आयोजित सत्रह वर्ष आयु वर्ग की जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में सुधासागर स्कूल केकड़ी की टीम से खेलते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर कक्षा ग्यारह में अध्ययनरत छात्र अनंत जैन पुत्र अविनाश कुमार जैन, सिद्धम कटारिया पुत्र संजय कटारिया व लक्षित विजय पुत्र योगेश कुमार विजय तथा कक्षा दस के श्रेयांस शर्मा पुत्र रामराज शर्मा व कक्षा नौ के सक्षम जैन पुत्र सुनील कुमार जैन का राज्य स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है।उन्होंने बताया कि ये पांचों खिलाड़ी छात्र नौ से बारह अक्टूबर तक भिनाय क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, करांटी में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में भाग लेंगे, तत्पश्चात टोंक जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कोठीनातमाम चौदह से उन्नीस अक्टूबर तक आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होकर केकड़ी जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।संस्था के सचिव आनंद सोनी, निदेशक अजय जैन, उपप्रधानाचार्य कैलाश चंद शर्मा एवं समन्वयक श्रीनारायण शर्मा ने इन सभी छात्रों को बधाई दी और राज्य स्तर पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी।