जिला कलक्टर ने ली विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक
केकड़ी 8 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला कलक्टर श्री विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार को जिला स्तरीय विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली । समीक्षा बैठक का आयोजन कलक्टर कक्ष में किया गया । उन्होंने कहा कि लंबित कार्य क्रियान्विति के लिए अधिकारी आपसी समन्वय के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर तय समय सीमा में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें । विधानसभा आम चुनाव 2023 के मध्य नजर चुनाव आयोग द्वारा कभी भी आचार संहिता लागू करने की घोषणा की जा सकती है। एसे में विभागीय अधिकारियों को कार्य की प्रगति एवं लंबित कार्यों से अवगत कराने को कहा गया।
उन्होंने सभी अधिकारियों को चुनाव आयोग के निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए आगामी चुनाव संबंधी जिम्मेदारियों को सक्रियता के साथ निर्वहन करने को कहा। साथ ही हिदायत दी कि चुनाव संबंधी कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने आगामी दिनों में आदर्श आचार संहिता की लागू होते ही आयोग के निर्देशानुसार 24, 48 एवं 72 घंटों के तहत की जाने वाली कार्रवाई को समय सीमा में पालना सुनिश्चित करने को निर्देशित किया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री दिनेश धाकड़ , सहित जिला स्तरीय विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।