आखिरकार जनता जनार्दन की हुई जीत, भिनाय में ही बनेगा महाविद्यालय भवन

0

राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में मॉडल विद्यालय की भूमि कॉलेज के लिए हुई आवंटित

———————————————————
भिनाय 08 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल/डॉ.मनोज आहूजा ) भिनाय में राजकीय महाविद्यालय भूमि आवँटन के सम्बन्ध में चल रहे विवाद का आखिर केकड़ी जिला कलेक्टर ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय हेतु आरक्षित भूमि को कॉलेज के लिए अलॉटमेंट का आदेश निकालकर भिनाय के ग्रामीणों द्वारा दो साल से अधिक समय से किये जा रहे संघर्ष की कहानी का पटाक्षेप कर दिया है। इससे पूर्व स्कूल शिक्षा परिषद के राज्य परियोजना निदेशक एवं आयुक्त डॉ.टी शुभमंगला द्वारा महाविद्यालय निर्माण हेतु अनापति प्रमाण पत्र जारी कर राजस्थान हाईकोर्ट के आदेश की पालना की जानकारी दे दी थी।

भिनाय की जनता राजकीय महाविद्यालय को भिनाय में ही बनवाना चाहती थी जिसको लेकर वो पिछले दो सालों से संघर्ष कर रहे थी। इस संघर्ष में विधायक राकेश पारीक के दो चार चमचों को छोड़कर भिनाय विकास मंच,भिनाय सरपंच अर्चना सुराणा तथा भाजपा व कांग्रेस के मुख्य कार्यकर्त्ताओं सहित आम जनता लगी हुई थी।लेकिन मसूदा विधायक राकेश पारीक मोहम्मद बिन तुगलक के तर्ज कदमों पर चलते हुए भिनाय के महाविद्यालय को छछुन्द्रा में खुलवाने पर अड़े हुए थे जिसके चलते जनता ने 28 दिन तक आंदोलन किया।चार दिन तक भिनाय के व्यापारियों ने स्वेछिक बंद रखा। संघर्ष समिति के नेतृत्व में भिनाय सरपंच अर्चना सुराणा सहित संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने दो तीन बार मुख्यमंत्री जी से मुलाक़ात की लेकिन कोई निर्णय नहीं निकलने पर भिनाय विकास मंच के द्वारा राजस्थान हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की डीबी ने अगस्त 2022 में राजस्थान सरकार को निर्देश दिया कि भिनाय का महाविद्यालय दो माह के भीतर भिनाय में ही खोला जावे।दो माह बीतने के बावजूद भी उक्त आदेश की पालना नहीं होने पर संघर्ष समिति द्वारा अवमानना की कार्यवाही का नोटिस दिया गया आखिरकार सरकार द्वारा भिनाय के महाविद्यालय के लिए भिनाय में आरक्षित भूमि को कॉलेज खोलने के लिए अनापति जाहिर करते हुए सहमति देने के बाद दो साल बाद भिनाय की जनता के संघर्ष को विराम लगा है।भिनाय विकास मंच और कॉलेज संघर्ष समिति के संयुक्त तत्वाधान में राजकीय महाविद्यालय भिनाय को भिनाय ग्राम में ही स्थापित करवाने के लिए संयुक्त आंदोलन चलाया गया था लेकिन आंदोलन को कुचल कर जन भावनाओं के विपरीत स्थानीय एवं जिला प्रशासन ने हठधर्मिता रखते हुए राजकीय महाविद्यालय के लिए भिनाय ग्राम की राजस्व सीमा में भूमि उपलब्ध होने के बावजूद निकटवर्ती ग्राम छछुंदरा में राजकीय महाविद्यालय स्थापित करने के आदेश कर दिए थे जिससे आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने राज्य सरकार,स्थानीय विधायक,उपखंड ओर जिला प्रशसन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था जो 28 दिन तक चला।इस दौरान स्थानीय विधायक से लेकर मुख्यमंत्री तक लगातार कई बार गुहार लगाई गई।आमरण अनशन,भिनाय बंद और धरने प्रदर्शन के बावजूद प्रशासन की हठधर्मिता के कारण भिनाय राजस्व ग्राम में राजकीय महाविद्यालय के लिए भूमि आवंटन नहीं की गई ।जिसके बाद ग्रामीणों ने भिनाय विकास मंच के माध्यम से सचिव सत्यनारायण कछोट की अगुवाई में राजस्थान उच्च न्यायालय की जयपुर खंड पीठ में याचिका दायर की गई थी।जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार करते हुए राजस्थान सरकार जरिये जिला कलेक्टर को निर्देश दिए गए कि भिनाय राजस्व ग्राम में ही राजकीय महाविद्यालय हेतु भूमि स्थापित की जाए।इस आदेश की पालना निर्धारित समय में नहीं करने पर संघर्ष समिति द्वारा रिमाइंडर दिया गया तथा अवमानना कार्यवाही की गई जिस पर भिनाय के मॉडल स्कूल को आवंटित भूमि पर अब राजकीय महाविद्यालय बनने हेतु सहमति दी गई है जिसकी जानकारी ग्रामवासियों को होने पर…
ग्रामीणों ने जताई खुशी
जैसे ही ग्रामीणों को राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश की पालना में मॉडल स्कूल की जगह पर कॉलेज बनने की स्वीकृति व अलॉटमेंट आदेश की जानकारी मिली।भिनाय के हर आम और खास ने हर्ष व्यक्त करते हुए खुशियां मनाई कॉलेज संघर्ष समिति भिनाय और भिनाय विकास मंच के पदाधिकारियों और ग्रामीणों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर राजकीय महाविद्यालय की भूमि के लिए पारित आदेश की एक दूसरे को बधाई दी ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक राकेश पारीक के तुगलकी निर्णय से क्षुब्ध होकर राजस्थान उच्च न्यायालय में दायर याचिका के निर्णय को जनता जनार्दन के पक्ष में आने पर एक दूसरे को बधाई दी लोगों ने न्यायपालिका में आस्था व्यक्त करते हुए कहा कि जब कोई ना सुने तब न्यायपालिका अवश्य ही न्याय करती है और यह सत्य की जीत है इस अवसर पर शंकर मेवाड़ा राकेश शर्मा कॉलेज संघर्ष समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश आचार्य भिनाय विकास मंच के प्रकाश आचार्य भारत विकास परिषद के अमिताभ सनाढ्य तारा प्रकाश जोशी ओम प्रकाश भट्ट गोपाल सोनी,सुरेश कुमार जोशी, रंगलाल माली,ताराचंद मेवाड़ा,चंदू लोढा सहित ग्रामीण जन उपस्थित रहे।
संघर्ष समिति के 17 सदस्यों के खिलाफ भिनाय पुलिस ने पेश किया है चालान
राजकीय महाविद्यालय भिनाय की संघर्ष समिति के 17 व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस थाना भिनाय की और से अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या दो के न्यायालय में भारतीय दंड संहिता की धारा 283,143 व 149 में चार्जशीट पेश की गई।जिसमें भिनाय की सरपंच डा.अर्चना सुराणा सहित ओमप्रकाश आचार्य,राकेश कुमार शर्मा,प्रकाश चन्द आचार्य,दिलीप सिंह पॅवार,पुखराज दर्जी,सुरेश कुमार जोशी,सत्यनारायण कछोट,ताराचन्द कलवार, सुभाष वर्मा,शैलेन्द्र आचार्य, श्याम सुन्दर कछौट,रामेश्वर माली, वसीम अकरम मंसूरी,गजराज कलवार,रंगलाल माली,इरफान देशवाली को आरोपी बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

You cannot copy content of this page