विजन-2030 डॉक्यूमेंट कल सीएम गहलोत द्वारा किया जायेगा जारी
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम
केकड़ी, 4 अक्टूबर ( केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल) राजस्थान को शिक्षा, रोजगार, उद्योग, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा, सामाजिक सुरक्षा, महिला सशक्तीकरण सहित विभिन्न क्षेत्रों में देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान मिशन 2030 शुरू किया गया है। मिशन 2030 के तहत अब तक राज्य के 2.50 करोड़ लोगों द्वारा सुझाव दिए जा चुके हैं। उन्हीं सुझावों के आधार पर 5 अक्टूबर, 2023, गुरुवार को विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा तथा इसी के अनुसार योजनाबद्ध तरीके से राज्य का मजबूत विकास होगा।
जयपुर में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम : मिशन 2030 के तहत गुरुवार को राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित होगा जहां मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा विजन-2030 डॉक्यूमेंट जारी किया जाएगा।
नगर परिषद सभागार में होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम : मिशन 2030 का जिला स्तरीय कार्यक्रम नगर परिषद सभागार में आयोजित किया जाएगा जहां मुख्यमंत्री गहलोत सुझाव देने वाले जिले के विभिन्न हितधारकों से संवाद करेंगे।
सोशल मीडिया सहित वीडियो वॉल्स लगाकर किया जाएगा कार्यक्रम का सीधा प्रसारण
मिशन 2030 के तहत आयोजित होने वाले कार्यक्रम का
वेबकास्ट, यू–ट्यूब, ई-मित्र प्लस आदि के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर तक तथा जिले के प्रमुख स्थानों पर वीडियो वॉल लगाकर सीधा प्रसारण किया जाएगा।