धुंधारी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कि 5 छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ चयन
केकड़ी/ धुंधरी 4 अक्टूबर(केकड़ी पत्रिका न्यूज़ पोर्टल ) जिला मुख्यालय की सीमा पूर्ति ग्राम धुंधरी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कि 5 छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
शारीरिक शिक्षक गोपाल सागर ने बताया की शिवानी गुर्जर, प्रियंका कहार, व ज्योती कहार का चयन खो – खो में एवम कोमल कहार का चयन हॉकी में और कृष्णा बैरवा का चयन हैंडबॉल में हुआ।
कार्यवाहक प्रधानाचार्य बद्री लाल खटीक ने बताया कि इनके अतिरिक्त 3 छात्राओं का चयन आरक्षित सूची में हुआ है । इस अवसर पर छात्राओं का माला पहनकर वह मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर SMC अध्यक्ष लालाराम जी कहार, उपाध्यक्ष राकेश कहार व SMC एवम SDMC सदस्य मय समस्त विद्यालय परिवार के सीमा सोनी, सुमन बलाई, बीना मीणा, मुकेश कुमार रेड़िया, शंकर लाल बैरवा, कुलदीप वर्मा, राजकुमार कुलदीप, आशा वर्मा, अशोक मीणा, एवम ओमप्रकाश सेन उपस्थित रहे। एवम इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यापक दुर्गेश कुमार खटीक का भी स्वागत किया गया।