केकड़ी के पहले जिला कलेक्टर श्री खजान सिंह को प्रशासन द्वारा दी गई विदाई

श्री खजान सिंह नवनिर्मित केकड़ी जिले के पहले विशेष अधिकारी और पहले जिला कलेक्टर थे।
केकड़ी 04 अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) नवनिर्मित केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी और पहले जिला कलक्टर श्री खजान सिंह को बुधवार को जिला प्रशासन परिवार की ओर से भावभीनी बिदाई दी गई।
ये रहे मौजूद:नगर परिषद सभागार में आयोजित विदाई कार्यक्रम में जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारी ,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों, सभी विभागों के प्रमुखों एवं कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर श्री खजान सिंह को भावुक मन से विदाई दी और उनके उज्जवल एवं सुखद भविष्य की कामना की। उनके सहज, सरल,सौम्य व्यवहार और कार्यशैली को सभी ने सराहा ।
पांच माह का रहा कार्यकाल :विदाई कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री खजान सिंह ने कहा कि लगभग 5 महीने के कार्यकाल में आप सबके जुड़ाव ने मुझे अभिभूत कर दिया है।कुशल अधिकारियों की टीम के साथ काम करना अच्छा अनुभव रहा।