पतंजलि जिला योग समिति, ब्यावर द्वारा स्वच्छता दिवस मनाया गया
ब्यावर 01अक्टूबर (केकड़ी पत्रिका न्यूज पोर्टल) जिला ब्यावर मुख्यालय शहर में रविवार 01 अक्टूबर को श्री पतंजलि जिला योग समिति, ब्यावर द्वारा स्वच्छता दिवस मनाया गया ।डॉ लोकेश गुप्ता एवं डॉ अखिलेश वर्मा के सान्निध्य में समिति के सदस्यों ने क्षय अस्पताल (TB hospital ) परिसर ब्यावर में श्रमदान कर परिसर को पूर्णतः साफ़ सफाई कर मरीजों व आमजनों तक स्वच्छता का संदेश पहुंचाया। राष्ट्रीय महत्व के इस अभियान में समिति की ओर से नरपतसिंह एडवोकेट, भारतेन्दु श्रीमाली, तुलसा राम, सुरेन्द्र खंडेलवाल, आलोक गुप्ता, कमल जिंदल, आनंद कुमावत, सचिन गर्ग व अन्य सदस्यों ने स्वच्छता अभियान में अपना योगदान दिया।